Uncategorized

*लक्ष्य के अनुरुप गौठानों में गोबर खरीदी एवं वर्मी कम्पोस्ट का निर्माण करायें*

बेमेतरा:- प्रदेश सरकार की गोधन न्याय योजना आज सबसे लोकप्रिय योजना का रुप ले चुकी है, इससे ग्रामीण एवं शहरी इलाकों में गौपालकों को आमदनी का अतिरिक्त जरिया मिला है। कलेक्टर ने कल गोधन न्याय योजना के अन्तर्गत खरीदे गये गोबर से वर्मी कम्पोस्ट का निर्माण और उठाव के संबंध में जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों एवं नगर पालिका/नगर पंचायत के सीएमओ से जानकारी ली। उन्होने खाद का सतत् रुप से उठाव जारी करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि शासन द्वारा प्राप्त लक्ष्य के अनुरुप गौठानों में गोबर खरीदी एवं वर्मी कम्पोस्ट का निर्माण करायें। समीक्षा बैठक के दौरान कुछ नगर पंचायतों में वर्मी कम्पोस्ट के निर्माण और उठाव कार्य में धीमी प्रगति पर अप्रसन्नता व्यक्त की। कलेक्टर ने कृषि विभाग के उप संचालक को वर्मी कम्पोस्ट के उत्पादन एवं उठाव की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। बैठक में अधिकारियों ने बताया कि बेमेतरा जनपद पंचायत के अन्तर्गत कुल 94 गौठान स्वीकृत किए गये हैं जिसमें से 66 गौठान निर्माण पूर्ण कर लिये गये हैं। वि.ख. साजा के अन्तर्गत 121 गौठान स्वीकृत है जिसमें 98 पूर्ण है, वि.ख. नवागढ़ के अन्तर्गत स्वीकृत गौठान 95 जिसमें 61 पूर्ण है। वि.ख. बेरला के अन्तर्गत 90 गौठान स्वीकृत है जिसमें 58 पूर्ण हैं।

जिले के चयनित गौठानों में आजीविका मूलक गतिविधियों तथा स्व-सहायता समूह द्वार किये जा रहे मछली पालन, मूर्गी पालन, अण्डा उत्पादन, मशरुम उत्पादन, दोना पत्तल निर्माण आदि की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि गौठान को आजीविका के ठौर के रुप में विसित करें। आने वाली बारिश सीजन के दौरान बाड़ी विकास के अन्तर्गत साग-सब्जी का उत्पादन कर महिला समूह की आय में वृद्धि करें। उद्यानिकी विभाग द्वारा बाड़ी विकास के अन्तर्गत सब्जी बीज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button