छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
अवैध काष्ठ परिवहन करने वाले चार मेटाडोर वन विभाग के कब्जे में
दुर्गा। वन विभाग लगातार अवैध लकड़ी की कटाई को लेकर सतर्कता बरतें हुए है। इसी कड़ी में रविवार को कुम्हारी चौक और धमधा में उसे एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। डीएफओ शशि कुमार के मार्गदर्शन में प्रात: गस्त के दौरान अवैध लकड़ी का परिवहन करते हुए 4 मेटाडोर जब्त किए गए हैं। जब्त वाहनों में कहुआ मिश्रित काष्ठ पाया गया है
जिसमें छत्तीसगढ़ अभिवहन ( वनोपज) नियम के तहत कार्यवाही की जा रही है। वन विभाग की इस कार्रवाई से निश्चित ही अवैध कटाई व परिवहन पर अंकुश लगेगा। संपूर्ण कार्यवाही में वन विभाग की टीम ने अनुशासित होकर नियमों का पालन करते हुए यह सफलता प्राप्त की है।