खास खबर
हिन्दी पत्रकारिता दिवस
हिन्दी पत्रकारिता दिवस
आज से 196 साल पहले
तारीख़ 30 मई औऱ साल 1826 में
हिन्दी भाषा में पहला अख़बार प्रकाशित हुआ था ।
इस का नाम ‘उदंत मार्तण्ड’ था ।
8 पन्ने का यह अख़बार साप्ताहिक अख़बार था,
जो हर मङ्गलवार को निकलता था ।
पण्डित जुगल किशोर शुक्ल इस के सम्पादक थे ।
इस में ईस्ट इण्डिया कम्पनी की
दमनकारी नीतियों के ख़िलाफ़ लिखा जाता था ।
आर्थिक परेशानियों औऱ कानूनी अड़ंगों के कारण
महज़ 19 महीनों बाद 19 दिसम्बर 1827 को
इसे बन्द कर दिया गया
*प्रजातंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकारिता जगत की सुदृढ़ता के लिए सजग प्रहरी के रूप में अमूल्य योगदान देने वाले सभी सम्मानित पत्रकार मित्रों को हिंदी पत्रकारिता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं*
अभिताब नामदेव
प्रधान संपादक सबका संदेश ग्रुप