खेल प्रतिभाओं को मिल रहा बढ़ावा, समर केंप में उत्साह से भाग ले रहे बच्चे खेलबो जीतबो अउ गढ़बो नवा भिलाई के तहत विभिन्न खेल मैदान में जारी है समर केंप 30 मैदानों में 11 प्रकार के खेल में खिलाड़ी दिखा रहे है अपना दमखम
भिलाईं। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत समर केंप का आयोजन किया जा रहा है। खेलबो जीतबो अउ गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के उद्देश्य से निगम क्षेत्र के विभिन्न खेल मैदानों में समर केंप चल रहा है जहां बच्चे एवं युवा बड़े उत्साह से शामिल होकर खेल में अपना दमखम दिखा रहे है। महापौर नीरज पाल की पहल पर निगम क्षेत्र के बच्चों एवं युवाओं में खेल को बढ़ावा देने समर केंप का आयोजन किया गया है। भिलाई निगम के खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा समर केंप के तहत 30 खेल मैदानों का चयन किया गया है जहां लगभग 11 प्रकार के खेल का प्रशिक्षण कोच द्वारा दिया जा रहा है।
समर केंप के शुरू होने से खेल मैदानों में सुबह से खिलाडिय़ों की रौनक छाई हुई है। गर्मी की छुट्टी को मजेदार बनाने सुबह 6 बजे से ही मैदान में डट जाते है और कोच के मार्गदर्शन में अपने खेल प्रतिभाओं को प्रदर्शित कर रहे है। सेक्टर 05 के आदर्श उद्यान में सुबह 5:30 बजे से बच्चो संग बड़े भी संगीत की धुन पर जुम्बा में शामिल हो रहे है। खेल खेल में नृत्य और वार्मअप करते हुए फिटनेस के लिए बच्चे, युवा और महिलाओं में जबरदस्त हुआ बना हुआ है। निगम प्रशासन द्वारा लॉन टेनिस, क्रिकेट, टेबल टेनिस, बॉक्सिंग, फुटबाल, बॉलीबाल, बास्केटबाल, कराटे, कबड्डी, पिकल बॉल सहित विभिन्न प्रकार के खेल मैदान अलग-अलग खेल के अनुरूप मैदान को तैयार कराया गया है।
स्कूल कॉलेज में छुट्टियां चल रही है खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने का यह अच्छा मौका है, ताकि निगम क्षेत्र में निर्मित खेल मैदानों में खिलाडिय़ों को अपनी खेल प्रतिभाओं को निखारने का मौका मिल सके और आम नागरिक भी खेल मनोरंजन का आनंद उठा सकें। खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने तथा खिलाडिय़ों को एक बेहतर प्लेटफार्म देने की मंशा से समर कैंप का आयोजन निगम क्षेत्रों में किया जा रहा है, जिससे खेलबो जीतबो अउ गढ़बो नवा भिलाई के उद्देश्य को पूरा करते हुए भिलाई के बच्चे खेल के क्षेत्र में अपनी पहचान बढ़ाने में सक्षम हो। समर कैंप की पूरी गतिविधियों को लेकर खेल एवं युवा कल्याण विभाग के प्रभारी आदित्य सिंह रोजाना सुबह मैदान पहुँचकर खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन कर रहे हैं।
इन स्थानों पर हो रहा समर केंप का आयोजन
स्मृति नगर लॉन टेनिस ग्राउण्ड, हाउसिंग बोर्ड क्रिकेट स्टेडियम, जवाहर नगर हाउसिंग बोर्ड स्पोटर््स काम्पलेक्स, शांति नगर फुटबॉल ग्राउंड, हाउसिंग बोर्ड क्रिकेट स्टेडियम, जवाहर नगर हाउसिंग बोर्ड स्पोटर््स काम्पलेक्स, शांति नगर फुटबॉल ग्राउंड, शांति नगर फुटबॉल ग्राउंड, सेक्टर 02 सेंट्रल एवेन्यू रोड़, श्रीराम चौंक ग्राउण्ड, पं. दीनदयाल स्टेडियम, वार्ड 48 पम्प हाउस बीएसपी स्कूल के पीछे, फुटबाल ग्राउण्ड सड़क 26 सेक्टर 05, बैडमिंटन कोर्ट पानी टंकी के समीप सेक्टर 05, बैडमिंटन कोर्ट एस.पी.ए.सेक्टर 05, बैडमिंटन कोर्ट सड़क 33-34 के मध्य सेक्टर 05, पिकल बॉल ग्राउण्ड सड़क 33-34 के मध्य सेक्टर 05, क्रिकेट प्रैक्टिस पिच सड़क 30 सेक्टर 05, बॉस्केट बॉल प्रैक्टिस पिच डोम शेड के सामने सेक्टर 05, क्रास स्ट्रीट 4 बैडमिंटन कोर्ट युक्त सेक्टर 05, सत्संग भवन के पास बैडमिंटन कोर्ट सेक्टर 07, पानी टंकी के समीप बैडमिंटन कोर्ट सेक्टर 07, आमदी नगर विद्या निकेतन हुड़को परी गार्डन के सामने, बैडमिंटन कोर्ट सेक्टर 07 बंगाली दुर्गा मंच के समीप, बैडमिंटन कोर्ट सेक्टर 07 बंगाली दुर्गा मंच के समीप, सेक्टर 04 सड़क 33 एवं 34 के मध्य बैडमिंटन कोर्ट, साउथ एवेन्यू पार्क बैडमिंटन कोर्ट सेक्टर 05।