Uncategorized
*कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे जन्मदिन पर दिनेश साहू अधिवक्ता देवकर द्वारा टाउन हॉल के पास वृक्षारोपण*

बेमेतरा:- विकासखण्ड साजा के नगर पंचायत देवकर अंचल में कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे का जन्मदिन 28 मई 2022 शनिवार को अंचल वासी बड़े धूमधाम से जन्मदिन मनाए। इसके साथ जननायक रविन्द्र चौबे के जन्म दिवस के पावन अवसर पर दिनेश साहू अधिवक्ता देवकर के द्वारा टाउन हॉल के पास देवकर में बरगद एवं पिपल का पौधें लगा कर वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच युवराज साहू एवं पुनित वर्मा उपसरपंच उपस्थित रहे।