Uncategorized

*कृषि मंत्री ने देवकर में 1491.65 लाख रुपये के विकास कार्याें का भूमिपूजन व लोकार्पण*

बेमेतरा:- प्रदेश के कृषि, जैव प्रौद्योगिकी, पशुपालन, मछली पालन, जल संसाधन एवं आयाकट मंत्री रविन्द्र चौबे ने आज जिले के विकासखण्ड साजा के नगर पंचायत देवकर के गांधी चौक मैदान में आयोजित भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होने विभिन्न विकास कार्याें का भूमिपूजन व लोकार्पण किया। जिसमें नगर पंचायत देवकर में 527.63 लाख रुपये के 4 विकास कार्याें का भूमिपूजन किया इनमें ग्राम पंचायत देवकर में किसान कुटीर हेतु 13.11 लाख रुपये, दुर्ग बेमेतरा मुख्यमार्ग से नगर पंचायत देवकर कार्यालय भवन तक सीसी रोड निर्माण कार्य 221.18 लाख रुपये, नवीन धान खरीदी केन्द्र में कव्हर्ड शेड एवं किसान कुटीर निर्माण कार्य 52.53 लाख रुपये एवं मेन रोड से नगर पंचायत, भरत साहू के घर से जोगी तालाब, स्वास्थ्य केन्द्र से जामगांव रोड डब्ल्यूबीएम रोड निर्माण कार्य 240.81 लाख रुपये शामिल हैं। इसी क्रम में विकासखण्ड साजा के 60 ग्राम पंचायतों में 764.33 लाख रुपये के सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन व लोकार्पण किया। इनमे 44 ग्राम पंचायत में सी.सी. रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन एवं 16 ग्राम पंचायतों में सीसी रोड निर्माण कार्य का लोकार्पण किया गया। 11 ग्राम पंचायतों में किसान भवन निर्माण हेतु कुल लागत राशि 106.48 लाख रुपये व 6 सेवा सहकारी समिति मर्यादित में किसान कुटीर निर्माण हेतु कुल लागत राशि 80.01 लाख रुपये का भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर संसदीय सचिव एवं विधायक नवागढ़ गुरुदयाल बन्जारे उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष देवकर जांत्री बिहारी साहू ने की। कार्यक्रम में अतिरिक्त विशिष्ट अतिथि के रुप में अविनाश चौबे व विशिष्ट अतिथि के रुप में संतोष वर्मा सहित जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

कृषि मंत्री चौबे ने अपने 65 वें जन्मदिवस के अवसर पर नगरवासियों को संबोधित करते हुए नगरवासियों को धन्यवाद अर्पित किया और कहा जन्मदिन तो एक बहाना है आप लोगों से मिलना है आप सभी का आशीर्वाद पाना है और आपके आशीर्वाद से जीवन सफल बनाना है। उन्होने प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि अभी कुछ दिन पहले राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना एवं राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के माध्यम से किसान भाईयों के खाते में राशि का अंतरण किया गया, जिससे वर्तमान में खेती के क्षेत्र में विकास हुआ है और किसानों का रुझान बढ़ा है इसे देखते हुए आने वाले सालों में धान खरीदी दर में बढ़ोत्तरी की जायेगी। उन्होने कहा कि छ.ग. की फ्लैगशिप योजनाओं में से एक गोधन न्याय योजना के तहत हमनें गोबर की खरीददारी की और उसका वर्मी कम्पोस्ट/सुपर कम्पोस्ट खाद उत्पादन कर जैविक खेती को बढ़ावा दिया। मंत्री श्री चौबे ने राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के बारे में बताते हुए कहा कि इस योजना के तहत जिन किसान भाईयों के पास अपनी खुद की जमीन नहीं है उन्हे इस योजना का लाभ मिल रहा है। चौबे ने कहा कि साजा क्षेत्र के अंचल में बहने वाली नदी का पानी व्यर्थ ही बह रहा था जिसे देखते हुए हमने पानी की लाईनिंग का कार्य करवाया। जिससे आने वाले साल में सिंचाई से संबंधित किसी भी कार्य में बाधा नहीं आयेगी। उन्होने कहा कि बच्चों के शिक्षा के लिए हमने देवकर में स्वामी आत्मानंद स्कूल निर्माण कार्य की स्वीकृति दी है। देवकर में वृहद सामुदायिक भवन की स्वीकृति दी है। इस प्रकार देवकर में विकास के कार्य हो रहे हैं तो यह आप लोगों के आशीर्वाद से सम्भव हो पाया है।

Related Articles

Back to top button