छत्तीसगढ़

गुंडरदेही में व्यापारियों से मारपीट की घटना पर चैंबर ने जताई नाराजगी, उपद्रवियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर मुख्यमंत्री से मिलेगा चैंबर ऑफ कॉमर्स — सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए : चैंबर ऑफ कामर्स

गुंडरदेही में व्यापारियों से मारपीट की घटना पर चैंबर ने जताई नाराजगी, उपद्रवियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर मुख्यमंत्री से मिलेगा चैंबर ऑफ कॉमर्स
— सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए : चैंबर ऑफ कामर्स

छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश जैन, अतुल देशलहरा, प्रदेश मंत्री सलीम हिंगोरा, जिलाध्यक्ष आकाश आहूजा ने कहा कि बालोद जिला के ग्राम तुएगोंदी में घटना की आड़ में बालोद बंद के नाम पर छत्तीसगढ़ क्रांति सेना द्वारा गुंडरदेही में व्यापारियों के साथ मारपीट की गई। साथ ही छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के अध्यक्ष अमित बघेल द्वारा दी गई विवादास्पद बयान से भी समाज का माहौल खराब हुआ। इसका चैंबर आफ कामर्स पुरजोर विरोध करता है, पूर्व मे भी अमित बघेल द्वारा प्रदेश के विभिन्न् शहरों में अन्य समाजों के लिए उन्माद फैलाने के उद्देश्य से इसी प्रकार से नफरत और घृणा से भरे हुए भाषण दिए गए हैं।
पूरे भारत में छत्तीसगढ़ सबसे शांतिप्रिय प्रदेश है, जिसके सामाजिक समन्वय और सौहार्द को जानबूझकर बिगाड़ने की कोशिश की गई है। छत्तीसगढ़ क्रांति सेना द्वारा व्यापारियों से जबरन वसूली की शिकायतें भी सामने आती रही है ।
जिलाध्यक्ष आकाश आहूजा ने कहा कि चेंम्बर के प्रदेश संगठन ने निर्णय लिया गया है कि अतिशीघ्र ही चेंबर के प्रदेश संगठन एवं समस्त समाजों के वरिष्ठों का एक प्रतिनिधिमंडल माननीय मुख्यमंत्री जी से मिलकर सारी बातों से अवगत कराएगा एवं इस प्रकार के तत्वों पर कठोर से कठोर कार्रवाई की मांग करेगा।

Related Articles

Back to top button