कवर्धाछत्तीसगढ़

पण्डरिया पनिका समाज के नगर अध्यक्ष बने रवि मानिकपुरी Ravi Manikpuri became the city president of Pandariya Panika Samaj

*पण्डरिया पनिका समाज के नगर अध्यक्ष बने रवि मानिकपुरी

कवर्धा छत्तीसगढ़

*समाज के उत्थान हेतु पण्डरिया में पनिका समाज का बैठक हुआ सम्पन्न*

समाज के स्तर को ऊँचा उठाने के लिए पनिका समाज द्वारा ब्लाक स्तरीय सामाजिक बैठक पण्डरिया नगर में आयोजित किया गया।
समाज की परम्पराएँ संस्कृति और शिक्षा जैसी विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुआ ,मानिकपुरी पनिका समाज में समाज को नई दिशा देने हेतु युवा वर्ग को सामने लाया जा रहा है।
ताकि समाज की विभिन्न समस्याओं का निराकरण समुचित रूप से किया जा सके।
समाज के दायित्व का निर्वाहन करने हेतु पण्डरिया नगर बैठक का विस्तार किया गया ,जिसमे *अध्यक्ष रवि मानिकपुरी,सचिव श्री किशन मानिकपुरी,उपाध्यक्ष सुरेश मानिकपुरी,सह सचिव शेखर मानिकपुरी,कोषाध्यक्ष मनहरण मानिकपुरी*
*संरक्षक धुरदास,मानिकपुरी*
*महंत श्री पंचुदास मानिकपुरी ग्राम पाढ़ी,दिवान अनुपदास मानिकपुरी ग्राम पाढ़ी* को बैठक मे उपस्थित सदस्यों द्वारा सर्व सहमति से पारित किया गया।
बैठक में उपस्थित गणमान्य व्यक्ति ब्लॉक अध्यक्ष श्री फागूदास मानिकपुरी ग्राम भरेवापुरण , जिला उपाध्यक्ष कबीरधाम श्री लखनदास मानिकपुरी ग्राम रैतापारा , जिला सदस्य श्री श्रवण कुमार दास सिरमागुड़ा, श्री जीवनदास भैंसबोड़ , ईश्वर दास कांपा , परमेश्वर दास सोढ़ा , चन्दन मानिकपुरी, महंत श्री पंचुदास पाढ़ी, बजरहादास , नारायण दास बिशेषरा, कलीदास पंडरिया, एवं समस्त बैठक सदस्य पंडरिया पाढ़ी उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button