छत्तीसगढ़

महिला समूहों को किया गया कृषि यंत्रों का वितरण

महिला समूहों को किया गया कृषि यंत्रों का वितरण

बिलासपुर 27 मई 2022

विकासखण्ड बिल्हा के शासकीय उद्यान रोपणी सरकंडा में महिला स्व सहायता समूहों को कृषि यंत्रों का आज यहां वितरण किया गया। खनन प्रभावित गौठान ग्रामों में कार्यरत इन महिलाओं को जिला खनिज न्यास निधि मद से 22 नग रोटरी पावर ट्रिलर एवं 22 नग पल्वराईजर मशीन जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरूण सिंह चौहान द्वारा प्रदान की गई।
इस अवसर पर बिल्हा जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राधिका जितेन्द्र जोगी एवं कृषि स्थायी समिति सभापति बिल्हा श्रीमती सुभाषिनी मरावी उपस्थित रहीं।

भूपेंद्र सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
बिलासपुर 9691444583

Related Articles

Back to top button