Uncategorized

*राखी गौठान में प्रसन्ना आर, सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा भ्रमण*

बेमेतरा:- जिला बेमेतरा के राखी गौठान में सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास का भ्रमण बुधवार को जिला बेमेतरा वि.खं.-साजा के गौठान ग्राम राखी का भ्रमण किया गया, भ्रमण दौरान गौठान ग्राम-राखी का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण दौरान महिला स्व-सहायता समूह द्वारा अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत कर समूहों द्वारा किये जा रहे कार्यो वर्मी कम्पोष्ट उत्पादन, केला तना से रेशा निकालने, गोबर गैस संयत्र एवं दाल मिल का कार्य किया जा रहा है कि जानकारी से अवगत कराया गया एवं केला तना से रेशा निकालने एवं अन्य उत्पाद बनाने से होने वाले प्रतिमाह प्रति महिला सात हजार रूपये प्राप्त होने के संबंध में जानकारी दिया गया। निरीक्षण के दौरान महिला स्व-सहायता समूह से केला तना से रेशा निकालने के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी लिया गया साथ ही समूह के द्वारा रेशा से अन्य हेण्डलूम उत्पाद जैसे-चटाई, टोपी, बैग, पर्दा का अवलोकन कर उन्हे और अधिक से अधिक महिलाओं को जोड़कर अन्य व्यवसायिक उत्पाद तैयार करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। समूहों से चर्चा कर समस्याओं के संबंध में जानकारी लिया गया। सचिव द्वारा महिला समूह को प्राप्त प्रति माह लाभांश के बारे में चर्चा किया गया। भ्रमण के दौरान कलेक्टर विलास भोसकर संदीपान बेमेतरा, पुलिस अधीक्षक धमेन्द्र सिंह छवई, उप संचालक कृषि बेमेतरा एमडी मानकर, उप संचालक पंचायत बेमेतरा, वरिष्ठ वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र बेमेतरा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत साजा एवं विकासखण्ड स्तरीय कृषि, पशुपालन एवं जनपद पंचायत साजा के आला अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button