छत्तीसगढ़

निगम सभागार में हुआ महिला कर्मियों के लिए एक कदम महिला स्वास्थ्य की ओर कार्यक्रम अनुभूति श्री फाउंडेशन ने माहवारी के दौरान सुरक्षित रहने किया जागरूक

भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई के सभागार में आज महिला कर्मचारियों के लिए अनुभूति श्री फाउंडेशन ने एक कदम महिला स्वास्थ्य की ओर कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें माहवारी के दौरान स्वच्छता बरतने के प्रति जागरूक किया गया। इसमें फाउंडेशन की अध्यक्ष डिंपल कौर ने महिला कर्मचारियों को स्वच्छता के गुर बताते हुए कहा कि माहवारी नैसर्गिक देन है। यह महिलाओं में होने वाली एक सामान्य प्रक्रिया है। यदि माहवारी के दौरान जरूरत से ज्यादा रक्तस्त्राव हो तो घबराने की जरूरत नहीं है,

 

बल्कि इसके रोकथाम के लिए तत्काल चिकित्सकों से सलाह लेकर समाधान निकाला जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस दौरान किशोरियों को अधिक रक्तस्त्राव हो तो उनसे खुलकर बेझिझक बात करें और बताए कि यह महिलाओं में एक उम्र के बाद होने वाली साधारण प्रक्रिया है। साथ ही उन्हें सेनेटरी पेड का उपयोग करने के लिए प्रेरित करना चाहिए। वहीं कपड़े के उपयोग करने से मनाही करनी चाहिए। अधिक रक्त स्त्राव होने पर इसे गंभीरता से लेंवे और महिला विशेषज्ञों से परामर्श लेवें। इससे बचाव की जानकारी के अभाव में संक्रमण व गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है। इसमें प्रभारी आयुक्त अशोक द्विवेदी, महापौर परिषद की सदस्य नेहा साहू, निगम की महिला अधिकारी/कर्मचारियों में नोडल अधिकारी प्रीति सिंह, तुलसी वृंदा देवांगन, रीता चतुर्वेदी, रीता यादव आदि मुख्य रूप से उपस्थित थीं।

 

कार्यक्रम में महापौर परिषद की सदस्य नेहा साहू एवं महिला अधिकारी रीता चतुर्वेदी ने संबोधित करते हुए कहा कि आज माहवारी से होने वाले संक्रमण से बचाव के लिए जागरूकता बहुत जरूरी है। उपयोग किए गए सेनेटरी पेड को कागज में रैप करके सुरक्षित स्थानों पर इसका डिस्पोजल करें। इसे खुले में कभी न फेंके, इससे संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। इस समस्या को हम सबने झेला है, इसलिए इससे होने वाली समस्याओं को शेयर कर इससे बचाव के सुझाव दिया जाना चाहिए। आज सेनेटरी पेड के उपयोग करने की आदत दिलाना आवश्यक है।

 

इसमें महिला समूह भी मौजूद रही। अध्यक्ष डिम्पल ने बताया कि फाउंडेशन जरूरतमंदों को नि:शुल्क सेनेटरी पेड वितरित कर संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक कर रही है। पड़ोसी प्रदेश झारखंड और मध्यप्रदेश में भी फाउंडेशन इस दिशा में बेहतर काम कर रही है। भिलाई निगम क्षेत्र के सेक्टर 5 स्थित शहीद पार्क में शाम 6.30 बजे वैश्विक माहवारी दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button