श्रम विभाग की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाये-सन्नी अग्रवाल
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2022/05/IMG-20220524-WA0052.jpg)
*श्रम विभाग की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाये-सन्नी अग्रवाल*
*विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष व जनप्रतिनिधियों के साथ हुई चर्चा*
कवर्धा, 24 मई 2022। छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सनिर्न्माण कर्मकार मंडल श्रम विभाग के अध्यक्ष सुशील सन्नी अग्रवाल आज कवर्धा प्रवास के दौरान नगर पालिका परिषद सभाकक्ष में नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा व नगर पालिका जनप्रतिनिधियों के साथ रूबरू होकर श्रम विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में चर्चा की।
छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सनिर्न्माण कर्मकार मंडल श्रम विभाग के अध्यक्ष सुशील सन्नी अग्रवाल ने जनप्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए श्रम विभाग की जानकारी को विस्तार पूर्वक बताया। उन्होनें कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार संवेदनशील सरकार है कवर्धा क्षेत्र में कैबिनेट मंत्री व कवर्धा विधायक मो.अकबर के मंशानुरूप सभी योजनाओं का लाभ लोगों को मिल रहा है उन्होनें बताया कि क्षेत्र में विकास कार्य भी निरंतर जारी है। उन्होनें श्रम विभाग के उपस्थित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व कैबिनेट मंत्री व कवर्धा विधायक मो.अकबर भाई के निर्देशानुसार विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का संचालन ठीक ढंग व सुचारू रूप से कराये। सरकार की सभी योजनाओं का लाभ घर-घर तक पहुंचाना हम सब का दायित्व है सभी पात्रताधारियों का मजदूर कार्ड बनाये। मजदूर कार्ड बनाये जाने हेतु वार्डो में शिविर लगाया जाना सुनिश्चित करें तथा सभी जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर योजनाओं का चर्चा कर प्रचार-प्रसार करें। उन्होनें सभी उपस्थित जनप्रतिनिधियों से सुझाव भी प्राप्त किये।
*सभी को लाभ दिलाना हम सबका कर्तव्य-ममता चंद्राकर*
बैठक को पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर ने संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की योजना का लाभ सभी को मिल-जुलकर दिलाना है मजदूर लोगों तक सेवक बनकर उनके पात्रता को ध्यान में रखकर श्रम विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं लाभ दिलाया जाना है हमारी सरकार द्वारा मजदूर भाईयों के लिए अनेकोनेक योजनाओं चलाई जा रही है जिसका लाभ हम सबको दिलाना है यही हमारा प्रथम कर्तव्य है।
*श्रम विभाग की संचालित योजना अकल्पनीय-ऋषि कुमार शर्मा*
नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने श्रम विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का सही ढंग से क्रियान्वयन किये जाने हेतु विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि श्रम विभाग की योजना अकल्पनीय है कैबिनेट मंत्री व कवर्धा विधायक मो.अकबर के मार्गदर्शन व उनके मंशानुरूप छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं का क्रियान्वयन हम सबको मिलकर करना है नीचले तबके के सभी लोगों को लाभ दिलाना है उन्होनें जनप्रतिनिधियों से कहा कि अपने-अपने वार्डो में पात्रताधारी व्यक्तियों का मजदूर कार्ड बनवाये। ऑनलाईन भी मजदूरों का पंजीयन किया जा रहा है आने वाले समय में वार्डो में शिविर लगाकर मजदूर कार्ड बनाया जायेगा। उन्होनें बताया कि इन सभी योजनाओं का लाभ लेने के लिए मजदूर कार्ड बनाया जाना अत्यंत आवश्यक है उन्होनें छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सनिर्न्माण कर्मकार मंडल श्रम विभाग संबंधी संपूर्ण जानकारी प्रदान करने के लिए अध्यक्ष सुशील सन्नी अग्रवाल का धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होनें कहा कि आपके विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं को जमीनी स्तर से जोडने व अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए नगर पालिका टीम पूरी पारदर्शिता के साथ कार्य करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर सभापति नरेन्द्र देवांगन, चुनुवा खान, प्रमोद लुनिया, संतोष यादव, कौशल कौशिक, देवराज पाली, नरेन्द्र धुर्वे, संजय लांझी, दलजीत पाहुजा, उत्तम गोप, पवन जायसवाल, प्रमोद शर्मा, कृष्ण कुमार सोनी, बलदाउ चंद्रवंशी, हिरेश चतुर्वेदी, मुकेश सिन्हा, कपिल जायसवाल, देवा साहू, राजेश गुप्ता, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नरेश कुमार वर्मा, कार्यपालन अभियंता एम.एल.कुर्रे, श्रम अधिकारी शोएब काजी सहित अधिकारी-कर्मचारीगण अधिक संख्या में उपस्थित रहे।