लॉकडाउन के बीच Aadhaar Card को लेकर आई बड़ी खबर! अब नहीं होगी जरूरी जानकारी को बदलने में दिक्कत – UIDAI alert for those who want to update Aadhaar now can be updated at common service centers | business – News in Hindi


Aadhaar Card को लेकर आई बड़ी खबर! अब नहीं होगी जानकारी अपडेट कराने में दिक्कत
अब अगर आपको आधार कार्ड (Aadhaar Card) में अपडेट कराना है तो इसके लिए आपको ज्यादा दूर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. बता दें कि लॉकडाउन की वजह से इन सेंटर्स को बंद कर दिया गया था. जिसके चलते कई लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था.
IMPORTANT ANNOUNCEMENT:
Keeping in view the difficulties being faced by beneficiaries of various DBT schemes, UIDAI has issued the below circular to the respective registrars so that Aadhaar Kendra may be re-opened. 1/2— Aadhaar (@UIDAI) May 1, 2020
ये भी पढ़ें:- आज से बदल गए हैं बैंक, रेलवे, PF, रसोई गैस से जुड़े कई नियम, जानिए आपकी जेब पर कितना होगा असर?
मिलेगी नाम, जेंडर और उम्र बदलने की सुविधा
UIDAI ने जानकारी दी कि अब कॉमन सर्विस सेंटर के जरिए भी आधार अपडेट कराया जा सकता है. यहां सिर्फ जनसांख्यिकीय यानी डेमोग्राफिक डेटा अपडेट करने की सुविधा की अनुमति दी जाएगी. यानी यहां सेंटर संचालक और आधार यूजर्स की पहचान अंगुलियों के निशान और आंख की पुतली के जरिए की जाएगी. CSC से बच्चों का बॉयोमेट्रिक्स विवरण अपडेट किया जाएगा और पते में बदलाव भी हो सकेगा. UIDAI ने कहा कि इसके लिए जून के अंत तक सिस्टम तैयार होने की उम्मीद है. बता दें कि कॉमन सर्विस सेंटर्स से बच्चों के बॉयोमेट्रिक्स विवरण भी अपडेट किए जाएंगे और पते में भी बदलाव हो सकेगा. देश भर में 2.74 लाख से अधिक सेंटर काम कर रहे हैं, जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में कई प्रकार की सरकारी सेवाओं को ऑनलाइन उपलब्ध कराना है.
CSC के अलावा और भी कई जगह से अपडेट करा सकते हैं आधार
CSC के अलावा लोग आधार से जुड़ी सेवाएं बैंक की शाखाओं, पोस्ट ऑफिस और सरकारी प्रांगण में UIDAI के मान्यता प्राप्त सेंटर्स में आधार से जुड़ी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं.
ये भी पढ़ें:- लॉकडाउन में अगर समय से पहले तुड़वाई एफडी तो होगा बड़ा नुकसान, जानिए इससे जुड़े सवालों के जवाब
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 1, 2020, 6:59 PM IST