पैरावट में लगी आग… पढ़िए आगे खबर

बिलासपुर छत्तीसगढ़
तखतपुर टेकचंद कारड़ा
तखतपुर से 16 किमी दूर ग्राम गिरधौना के किसान शंकर सिंगरौल पिता इतवारी सिंगरौल के पैरावट में आग लग गई, जिसमें किसान का लगभग 6 ट्रेक्टर पैरा जलकर राख हो गया। घटना सोमवार शाम करीब 7:30 बजे की है। शाम को तेज आंधी तूफान आया उसी समय किसान के कोठार में रखे पैरा में आग लगी। जिसे बुझाने ग्रामीण घंटों मशक्कत करते रहे। घटना की सूचना देने के बाद भी दमकल वाहन लेट पहुंची। दमकल वाहन के आते तक पैरा जलकर राख हो चुका था।
*बर्तन-बाल्टी लेकर दौड़े ग्रामीण*
किसान शंकर सिंगरौल के पैरावट में धुआं उठता देखते ही ग्रामीण घरों से बर्तन-बाल्टी लेकर आग बुझाने पहुंचे थे। ग्रामीणों ने डायल 112 को फोन कर आगजनी की सूचना दी, लेकिन घंटेभर बाद भी दमकल वाहन मौके पर नहीं पहुंची थी। जिसके कारण ग्रामीणों को आग बुझाने के लिए काफी मशक्कत करना पड़ा। कई ग्रामीण ने अपने घर में भरे पानी को आग बुझाने की कोशिश की, पर कामयाब नहीं हुए। दमकल के आने पर आग को काबू पाया गया।