समाधान शिविर में विधायक वोरा और महापौर बाकलीवाल ने वितरित किया राशन कार्ड पेंशन से संबंधित प्रकरण का मौके पर ही निराकरण से बुजुर्गों के चेहरे खिले
दुर्ग। आम नागरिको को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने व उनकी समस्याओ के निराकरण के लिए नगर निगम द्वारा जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है, इसी परिपेक्ष्य में बम्लेश्वरी गार्डन वार्ड क्रमांक- 24 में समाधान शिविर का आयोजन हुआ। इस अवसर पर नए राशन कार्ड धारियों को विधायक अरुण वोरा, महापौर धीरज बाकलीवाल एवम उपस्थित जन प्रतिनिधियों के द्वारा मौके पर ही अपने हाथों से हितग्राहियों को वितरित किया एवम इस अवसर पर उन्होंने शासन के द्वारा निर्धारित 13 अन्य बिन्दुओ के योजनाओं के बारे में बताया ।
इस शिविर में निराश्रित पेंशन, आबादी पट्टा, आवास योजना, साफ-सफाई व्यवस्था विद्युत व्यवस्था के साथ ही अन्य समस्याओं का समाधान इस शिविर के माध्यम से किये जाने की जानकारियां दी गई । शिविर स्थल में समस्याओं को लेकर लोगो का संबंधित विभाग के अधिकारियों ने मार्ग दर्शन किया एवम त्वरित निराकरण की पहल की गई । इसमें नवीन राशन कार्ड बनाने व लंबित निराश्रित पेंशनो का जिसमे हितग्राहियों के खाते में पैसा भेजने की जानकारी देने के साथ ही मौके पर आवेदन पत्र का निपटारा किया गया। शिविर में विधायक अरूण वोरा, महापौर धीरज बाकलीवाल, एम0आई0सी0 सदस्य सत्यवती वर्मा, संजय कोहले, मनदीप सिंह भाटिया पार्षद राजकुमार नारायणी, नरेश तेजवानी, मीना सिंग सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे तथा वार्ड के नागरिको का मार्ग दर्शन किया ।
शिविर के नोडल अधिकारी के जानकारी के अनुसार समस्याओ के निराकरण के लिए आज कुल 98 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमे मांग हेतु 93 एवं समस्या से संबंधित 5 आवेदन, प्राप्त हुए । जिसमें से आबादी पट्टा के लिए 36 तथा पेयजल व साफ-सफाई तथा पेंशन संबंधित 7 आवेदन पत्रो का मौके पर ही खाते में पैसा जमा होने की जानकारी देकर आवेदनो का निराकरण किया गया प्राप्त आवेदनो में जो आबादी पट्टा से संबंधित आवेदनो को संबंधित विभाग के सक्षम अधिकारियों को प्रेषित कर दी गई है । नये राशन कार्ड हेतु 17 आवेदनों को खाद्य विभाग को प्रेषित किया गया । कल दिनांक 24 मई 2022 को वार्ड क्रमांक 27, 28 एवं 29 के नागरिको की समस्या के समाधान के लिए शिविर का आयोजन किया जायेगा । यह शिविर यादव छात्रावास पचरीपारा वार्ड क्रमांक – 28 में आयोजित है।