छत्तीसगढ़

मर्चेंट मिल ने शिफ्ट रिकॉर्ड के साथ ही बनाया उत्पादन का दैनिक कीर्तिमान

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के मर्चेंट मिल में चैनल, एंगल सहित टीएमटी बार्स और लाइट स्ट्रक्चल्र्स की रोलिंग की जाती है। मर्चेंट मिल ने प्रथम पाली में पाली प्रभारी श्री महंत यादव की टीम ने 21 मई 2022 को 100 एमएम चैनल्स में 506 टन की रोलिंग कर एक नया पाली कीर्तिमान स्थापित किया है। एसएमएस-3 द्वारा उत्पादित बिलेट से 100 एमएम चैनल प्रोफाइल को रोल करना बेहद मुश्किल होता है परन्तु मर्चेंट मिल बिरादरी ने इस मुश्किल रोलिंग को भी सफलतापूर्वक अंजाम दिया है।

मर्चेंट मिल की इसी टीम ने पुन: 22 मई 2022 को प्रथम पाली में 561 टन की रोलिंग कर फिर से एक नया पाली कीर्तिमान स्थापित किया है। इसी क्रम में 22 मई 2022 को मर्चेंट मिल ने 1502 टन का उत्पादन कर, एक नया सर्वश्रेष्ठ दैनिक रिकॉर्ड कायम किया। भिलाई इस्पात संयंत्र के उच्च प्रबंधन ने मर्चेंट मिल और संबंधित सहयोगी शॉप्स के पूरी टीम को नया रिकॉर्ड बनाने हेतु बधाई दी।

Related Articles

Back to top button