खेल/Sportsछत्तीसगढ़

4th फेडरेशन कप के लिए छत्तीसगढ़ की टीम घोषित

*4th फेडरेशन कप के लिए छत्तीसगढ़ की टीम घोषित*  टेनिस क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ इंडिया व ओडिशा स्टेट टेनिस क्रिकेट संघ के संयुक्त तत्वाधान में चतुर्थ (4 th ) फेडरेशन कप टेनिस क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 25 मई से 29 मई 2022 तक सेंचुरियन यूनिवर्सिटी ,भुवनेश्वर , ओडिशा के क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित किया गया है। इस प्रतियोगिता में देश के सर्वश्रेष्ठ 12 राज्यो ओडिशा, झारखंड , पश्चिम बंगाल, मुंबई, महाराष्ट्र, राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश व छत्तीसगढ़ की टीम प्रतिभाग करने वाले हैं। छत्तीसगढ़ टीम का चयन सूची जारी कर दिया गया है जिसमे खिलाड़ी *रामपाल सिदार, रामनारायण सिदार, अभिषेक कुमार सिदार, देवेंद्र चंद्रवंशी, ठाकुर राम वर्मा, जिनेन्द्र दास, गजेंद्र बरेठ, गणेश राम नायक, गौरव कुमार वर्मा, हजरत मोहम्मद, जयंत कुमार सिदार, रोहित कुमार पटेल, टिकेंद्र कुमार वर्मा, उमाशंकर यादव , अश्वनी कुमार, डामेश्वर प्रसाद साहू* टीम के कोच श्री **राजेश कुमार लसेंद्र* व मैनेजर श्री *देव प्रसाद लहरे* को बनाया गया है। चयनित 18 सदस्यों वाली दल 25 .05.2022 को दुर्ग पूरी एक्सप्रेस ट्रेन में रायपुर से भूवनेश्वर , ओडिशा के लिए रवाना होंगे। चयनित खिलाड़ियों को छत्तीसगढ़ टेनिस क्रिकेट संघ के अध्यक्ष श्री राकेश चतुर्वेदी, कोषाध्यक्ष श्री डॉ.प्रकाश ठाकुर,अखिलेश सिंह, भारत सिंह सिसोदिया, अशोक सिंह राजपूत, राज कुमार सिंह ठाकुर, सुबोध राठी, डॉ.जी.एस.वैष्णव, जितेंद्र सुराना, एस आर कर्ष, आदित्य सिंह ठाकुर , ऋषिकेश केसरी, वीरेंद्र जांगड़े, राहुल सिंह परिहार , अशोक साहू , भानु, लोचन प्रसाद पटेल, वीरेंद्र दीवान, शिवानंद सागर , धीरू नाग, प्रदेश के सभी जिला टेनिस क्रिकेट संघ के पदाधिकारी एवं खिलाड़ियों ने बाधाई और शुभकामनाएं दिए। यह जानकारी टेनिस क्रिकेट संघ इंडिया के कोषाध्यक्ष व छत्तीसगढ़ टेनिस क्रिकेट संघ के महासचिव श्री *विजय रत्नाकर* ने दिए।

Related Articles

Back to top button