Crimeछत्तीसगढ़

हुड़दंगियों और स्टंटबाज बाइकर्स को पकडऩे ट्रैफिक पुलिस ने बनाया प्लान स्पीड और स्टंट के कारण फिर गई है जान के बाद पुलिस आई हरकत में 9 की जान

भिलाई। गत गुरूवार की रात्रि सेक्टर 6 में सेक्टर पांच चौक के समीप बीएसपी स्कूल के पास बाइकर्स रेसिंग गैंग के एक युवक द्वारा अत्यधिक तेज गति से बाईक चलाते हुए प्रसाद ग्रहण कर रही महिला सहित तीन लोगों को ठोकर मारते हुए दुर्घटना का शिकार हो गया था जिसमें बाईकर्स की मौत तो हो ही गई थी उससे द्वारा टक्कर मारने वाली महिला की भी दो दिन बाद मौत हो जाने के बाद पुलिस हरकत में आई है और अब भिलाई में हड़दंगियों और स्टंटबाज बाइकर्स को पकडऩे के लिए ट्रैफिक पुलिस ने इसके लिए एक नई रणनीति बनाई है। इसके तहत टाउनशिप एरिया में 21 पॉइंट चुने गए हैं। इन पॉइंट्स में ट्रैफिक पुलिस के जवान पहरा देंगे। इस दौरान जो बाइक या कार चालक तेज रफ्तार या स्टंट करते हुए निकलेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

ट्रैफिक डीएसपी गुरजीत सिंह से मिली जानकारी के मुताबिक यातायात पुलिस ने दुर्ग जिले में 21 चेकिंग पॉइंट बनाए हैं। इन सभी पॉइंट्स पर पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया है। 21 पॉइंट्स की बात करें तो इन्हें सेक्टर एरिया सहित भिलाई-दुर्ग शहर के प्रमुख चौक-चौराहों को चिन्हांकित कर बनाया गया है। इन सभी पॉइंट्स पर ट्रैफिक पुलिस शाम 6 से रात 10 बजे के बीच चेकिंग करेगी। इतना ही नहीं मॉडिफाइड बाइकर्स और स्टंटबाजों पर कार्रवाई के लिए उतई ब्रिज से जेल रोड ब्रिज के बीच स्पेशल टीम तैनात की गई है।

एक बाइकर की मौत के बाद जागी पुलिस
भिलाई व दुर्ग शहर में बाइकर्स गिरोह का आतंक आज से नहीं है। इसके लिए पुलिस विभाग में अलग-अलग क्षेत्र से 100 से अधिक लिखित शिकायतें भी दी गई हैं। इसके बाद भी पुलिस ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। अब जब बीते गुरुवार को सेक्टर 6 में एक बाइकर की मौत हो गई और तीन लोगों की जान जाते-जाते बची तो दुर्ग पुलिस नींद से जागी है। अब पुलिस बाइकर्स गिरोह को पकडऩे के लिए प्लान बना रही है।

रात 10 तक ट्रैफिक उसके बाद थानों की पुलिस करेगी जांच
ट्रैफिक पुलिस रात 10 बजे तक चेकिंग पॉइंट्स पर ड्यूटी देगी। इसके बाद फॉल इन पॉइंट्स पर नाइट गश्त करने वाली टीम सेंसटिव और क्राइम पॉकेट पर कॉबिंग गश्त के बाद इन इलाकों की मॉनीटरिंग करेगी। अब तक यह टीम नाइट गश्त के बाद अपने अपने इलाके में गश्त के लिए रवाना हो जाती है। अब ऐसा नहीं होगा। अब नाइट गश्त करने वाले टीम लीडर को 1 घंटे की ब्रीफिंग के दौरान एक गश्त का फॉर्मेट भी दिया जाएगा। अपने इलाकों की गश्त के साथ ही निर्धारित क्राइम पॉकेट में भी मॉनीटरिंग करनी होगी।

6 माह में ओवर स्पीड ने ली 9 लोगों की जान
पिछले 6 माह में ओवर स्पीड और स्टंट के कारण 9 लोगों की मौत हो गई। गुरुवार रात बाइकर्स की टक्कर से 1 युवक की मौत होने की घटना के बाद यातायात विभाग सक्रिय हो गया है। इसके तहत एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव के निर्देश पर शनिवार को सेक्टर एरिया समेत भिलाई और दुर्ग के चौक चौराहों पर चेकिंग पाइंटस बनाए गए हैं।

Related Articles

Back to top button