Uncategorized

पेट्रोल-डीजल के साथ रसोई गैस के दाम कमी होने पर जताया आभार भाजपा मोदी सरकार की सबसे पहले प्राथमिकता देश की जनता-अनीता ध्रुव


धमतरी केंद्र सरकार ने देशवासियों को बड़ी राहत देते हुए पेट्रोल-डीजल के साथ रसोई गैस के दाम कम कर बड़ी राहत दी है। उक्त ऐलान पर भाजपा आदिवासी नेत्री एवं जिला पंचायत सदस्य अनीता ध्रुव ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं वित मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार जताया है। उन्होंने कहा इसका लाभ छत्तीसगढ़वासियों को भी मिला है। महंगाई से राहत की मांग के बाद केंद्र सरकार ने लोगों को बड़ी राहत दी है। केंद्र ने पेट्रोल-डीजल पर एक्साइड ड्यूटी कम की है। इस देशव्यापी रिलीफ का लाभ छत्तीसगढ़वासियों को भी मिलेगा।
अनीता ध्रुव ने कहा कि पेट्रोल-डीजल के दाम में कमी से निःसंदेह सभी लोगों को राहत मिलेगी। खर्च में कमी आएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की सबसे पहली प्राथमिकता देश की जनता है। मोदी सरकार गरीबों के कल्याण के लिए समर्पित है। गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों की मदद के लिए कई पहल की गई हैं, जिसके परिणामस्वरूप मोदी सरकार के कार्यकाल में औसत मुद्रास्फीति पहले की सरकारों की तुलना में कम रही है। प्रधानमंत्री द्वारा गरीबों और आम लोगों से किए गए वादे के अनुरूप आज कई उपाय किए जा रहे हैं जिसमें पेट्रोल पर 8 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 7 रुपये प्रति लीटर उत्पाद शुल्क में कटौती की गई है। इस कटौती के बाद पेट्रोल 9.5 रुपये प्रति लीटर और डीजल 7 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो जाएगा। पेट्रोल-डीजल के दाम में कटौती के फैसले से विभिन्न क्षेत्रों पर सकारात्मक प्रभाव दिखाई दिया है। उन्होंने कहा कि इस साल प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 12 सिलेंडर प्रति वर्ष 200 रुपये की सब्सिडी देने का भी निर्णय लिया गया है। इससे नौ करोड़ लाभार्थियों को लाभ होगा और इससे 6100 करोड़ रुपये के राजस्व पर असर पड़ेगा। अनीता ध्रुव ने प्रदेश के भूपेश बघेल कांग्रेस सरकार से मांग किया है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में भी वैट कम करें, जिससे प्रदेश की जनता को और अधिक लाभ मिल सकें।

Related Articles

Back to top button