छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

पंचायत सचिवों ने निलंबन के खिलाफ खोला मोर्चा, कलमबंद हडताल की दी चेतावनी

दुर्ग । गिरदावरी कार्य में अनुपस्थिति के चलते  संभाग आयुक्त के द्वारा की गई कार्यवाही को जिला पंचायत सचिव संघ ने अनुचित बताते हुए कहा कि निलंबन की कर्रावाई एकतरफा की गई है। इस संबंध में न तो सचिवों को नोटिस जारी किया गया और न ही उन्हें इस कार्रवाई से अवगत कराया गया। इसके अलावा संगठन ने ज्ञापन सौंप कर उन पंचायत सचिवों के स्थानांतरण पर नाराजगी जाहिर की है, जिनके खिलाफ न तो कोई शिकायत थी और न हीं उन्होनें स्थानांतरण की मांग की थी। उन्होंने कहा है कि इस प्रकार के पंचायत सचिवों के स्थानांतरण पर नगरीय निकाय चुनाव तक रोक लगाई जाए । संघ के जिला अध्यक्ष विष्णु चंद्राकर व सचिव तेज नारायण शर्मा के संयुक्त नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में सचिवों की वेतन तथा एरियर्स संबंधी विसंगतियों को भी शीघ्र करने की मांग की गई है । साथ ही चेतावनी दी गई है कि एक सप्ताह की अवधि में समस्याओं का निराकरण नहीं होने पर कलमबंद हड़ताल की जाएगी ।

 

Related Articles

Back to top button