छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

बाजार क्षेत्रों में निगम ने दी दबिश,पीओपी से बनी मूर्तियों का किये जांच

दुर्ग! आयुक्त इंद्रजीत बर्मन के निर्देश पर बुधवार को नगर पालिक निगम दुर्ग के अतिक्रमण दस्ता एवं बाजार विभाग के अधिकारी कर्मचारी शहर के विभिन्न बाजार क्षेत्रों का भ्रमण कर प्लास्टर ऑफ पेरिस से बनी मूर्तियों की जांच किये। सभी दुकानदारों, व्यापारियों को सख्त हिदायत दिया गया कि केवल मिट्टी से बनी गणेश मूर्तियों का ही विक्रय करें। प्लास्टर ऑफ पेरिस की मूर्तियसॉ विक्रय किये जाने पर जुर्माना के साथ सजा का प्रावधान है। निरीक्षण के दौरान कर्मशाला अधीक्षक बीरेन्द्र ठाकुर, अतिक्रमण दस्ता प्रभारी शिव शर्मा, राजू बख्शी, यशवंत सिन्हा, बुदरु साहू, एवं अन्य उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि छ0ग0 पर्यावरण संरक्षण मंडल द्वारा गणेश प्रतिमाओं का निर्माण प्राकृतिक मिट्टी से बनाये जाने निर्देशित किया गया है। मूर्ति निर्माण में प्लास्टर ऑफ पेरिस एवं बेक्ड क्ले का उपयोग पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाया गया है। साथ मूर्तियों की ऊंचाई 5 फीट से अधिक नहीं रखने कहा गया है। साथ ही प्रतिमाओं में प्राकृतिक रंगों का उपयोग करने निर्देश दिये हैं। मूर्ति में सिन्थेटिक केमिकल, पेंट्स तथा डाई का उपयोग नहीं करने निर्देश है। अत: गणेश मूर्ति विके्रताओं और आम जनता से अपील है कि वे किसी भी प्रकार से प्लास्टर ऑफ पेरिस से बनी मूर्ति स्थापित न करें और न ही व्यापारी विक्रय करें। आयुक्त के निर्देश पर निगम द्वारा मूर्तिकारों और मूर्ति विक्रय करने वालों पर नजर रखी जा रही है। साथ ही प्लास्टर ऑफ पेरिस की मूर्ति विक्रय करने और लेने वालों सूचना निगम को अवश्य देवें। निगम अमले ने आज उतई रोड में गांधी पुतला के पास, शास0 बहु0उच्च0मा0शाला के पास, जिला सहकारी बैंक के बाउण्ड्रीवाल, गौरव पथ में, महिला समृद्धि बाजार के सामने, पटेल काम्पलेक्स के सामने, कसारीडीह, पद्मनाभपुर, गांधी चैक हटरीबाजार, इंदिरा मार्र्केट व अन्य जगहों का भ्रमण कर गणेश मूर्ति विक्रय दुकानदारों को हिदायत दी गई।

Related Articles

Back to top button