मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल किसान न्याय योजना की पहली किश्त 21 मई को किसानों के खातों में जमा करेंगे 1 लाख 10 हजार किसानों के खातों में 72.62 करोड़ जमा होगा21Chief Minister Shri Bhupesh Baghel Kisan Nyay Yojana Will deposit the first installment in the accounts of farmers on May 21 72.62 crore will be deposited in the accounts of 1 lakh 10 thousand farmers
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल किसान न्याय योजना की
पहली किश्त 21 मई को किसानों के खातों में जमा करेंगे
1 लाख 10 हजार किसानों के खातों में 72.62 करोड़ जमा होगा
प्रार्थना सभा भवन में होगा जिला स्तरीय समारोह
बिलासपुर, 20 मई 2022
राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत 21 मई को जिले के किसानों के खाते में प्रथम किश्त के रूप में 72 करोड़ 62 लाख रूपए की राशि जमा की जाएगी। इससे 1 लाख 10 हजार से ज्यादा किसानों को फायदा मिलेगा। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल राजधानी रायपुर से बटन दबाकर किसानों के खातों में यह राशि जमा करेंगे। योजना के अंतर्गत जिला स्तरीय समारोह स्थानीय प्रार्थना सभा भवन में सबेरे 11.30 बजे से आयोजित होगा। समारोह के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री बैजनाथ चंद्राकर होंगे।
इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री धरमलाल कौशिक, सांसद श्री अरूण साव, संसदीय सचिव महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण श्रीमती रश्मि आशीष सिंह, बिलासपुर विधायक श्री शैलेश पाण्डेय, मस्तूरी विधायक डाॅ. कृष्णमूर्ति बांधी, कोटा विधायक श्रीमती रेणू जोगी, बेलतरा विधायक श्री रजनीश सिंह, छ.ग. पर्यटन मंडल के अध्यक्ष श्री अटल श्रीवास्तव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरूण चौहान, महापौर श्री रामशरण यादव, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष श्री प्रमोद नायक मौजूद रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत प्रति एकड़ 9 हजार रूपए के हिसाब से प्रोत्साहन राशि दिया जाता है। जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में 4 लाख 84 हजार मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई थी। इस पर 290 करोड़ रूपए की राशि प्रोत्साहन के रूप में किसानों को दी जाएगी। पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी की सहादत दिवस के अवसर पर 72 करोड़ से ज्यादा की राशि प्रथम किश्त के रूप में किसानों को दी जाएगी। धान के अलावा अन्य फसल उगाने वाले 3 हजार 457 किसानों को 1 करोड़ 86 लाख रूपए की प्रथम किश्त की सहायता राशि भी मुख्यमंत्री किसानों के खातों में अंतरित करेंगे। राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2018 में किए गए ऋण माफी योजना से 66 हजार से ज्यादा किसानों के लगभग 211 करोड़ रूपए की अल्पकालीन कृषि ऋण माफ कर किसानों में उत्साह का संचार किया है।
भूपेंद्र सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
बिलासपुर 9691444583