इस राज्य में अगले हफ्ते पहुंच रहा मॉनसून, मौसम विभाग ने UP के लिए भी सुना दी खुशखबरी Monsoon is reaching this state next week, Meteorological Department has also heard good news for UP
बीते कुछ दिनों के भीतर उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों के तापमान में कमी दर्ज की गई है, लेकिन अब भी मौसम गर्म बना हुआ है. उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश जैसे राज्यों में बारिश की वजह से लोगों को राहत मिली है और अब बाकी के राज्यों के लोग मॉनसून का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. मौसम विभाग (IMD) ने मॉनसून को लेकर गुड न्यूज दी है. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह पर जल्दी पहुंचने के बाद दक्षिण-पश्चिम मॉनसून भारत के अन्य राज्यों की ओर पहुंच रहा है.
अगले हफ्ते तक केरल पहुंच रहा मॉनसून
मौसम कार्यालय ने अगले सप्ताह के मध्य तक केरल में मॉनसून के दस्तक देने की भविष्यवाणी की है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा, ”सप्ताह के अंत में केरल में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के आगे की प्रगति के लिए स्थितियां अनुकूल बनी रहेंगी. यदि इस सप्ताह के अंत में केरल में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की शुरुआत होती है, तो यह हाल के वर्षों में मॉनसून की होने वाली सबसे पहले शुरुआत होगी.” इसके अलावा, मौसम विभाग ने यूपी के लिए राहत देते हुए कहा है कि 20-24 मई के बीच में बारिश हो सकती है.
केरल में कई दिनों से हो रही तेज बारिश
23 मई, 2009 को मॉनसून केरल पहुंचा था. न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, बीते दिनों मौसम कार्यालय ने 1 जून की सामान्य शुरुआत की तारीख से पांच दिन पहले 27 मई तक केरल में मॉनसून की शुरुआत की भविष्यवाणी की थी. मौसम विभाग ने कहा, ”अरब सागर और ट्रफ से मजबूत पश्चिमी प्रवाह के कारण दक्षिण-पश्चिम प्रायद्वीपीय भारत में हल्की/मध्यम से व्यापक वर्षा होने की संभावना है और बाकी जगह छिटपुट बारिश होने के आसार हैं.” विभाग ने आगे बताया कि सप्ताह के कई दिनों के दौरान केरल, तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में भी भारी बारिश की संभावना है. केरल के कई हिस्सों, माहे, निकटवर्ती कर्नाटक और लक्षद्वीप में सप्ताह के दौरान चार से पांच दिनों के लिए व्यापक रूप से व्यापक वर्षा / गरज के साथ गतिविधि हुई है.
पंजाब, यूपी में भी बारिश जल्द
बीते दिन गुरुवार को पूरे उत्तर-पश्चिम भारत में तापमान में वृद्धि हुई और राजस्थान के बाड़मेर में 47.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो देश में सबसे अधिक अधिकतम तापमान था. कम-से-कम 16 शहरों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक दर्ज किया गया. अफगानिस्तान के ऊपर एक पश्चिमी विक्षोभ के शुक्रवार को उत्तरी पाकिस्तान की ओर धीरे-धीरे बढ़ने और पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में पूर्व-उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ने की उम्मीद है, जिससे सप्ताह के आखिर में जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश होगी. मौसम कार्यालय ने कहा, “पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान और उत्तर प्रदेश में 20 से 24 मई के दौरान गरज के साथ छिटपुट हल्की बारिश होने की संभावना है.