जिस बेटी ने बढ़ाया जिले का मान, हमने किया उसका सम्मान :- जन समर्पण सेवा संस्था, दुर्ग..
दुर्ग : देश में आगे बढ़ रही है बेटियां, इस बात को सत्य कर दिखाया दुर्ग जिले की बेटी कु. माधुरी सारथी ने, उसके जज्बे एवं पढ़ाई के प्रति लग्न को देखकर जन समर्पण सेवा संस्था, दुर्ग जोकि सदैव बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का कार्य एवं मानव सेवा का कार्य विगत कई वर्षों से कर रही है, संस्था ने आज छत्तीसगढ़ 12वीं बोर्ड परीक्षा के कॉमर्स ग्रुप में प्रदेशभर में 8वां एवं जिले में पहला स्थान हासिल करने वाली कु. माधुरी सारथी को प्रोत्साहन राशि का चेक एवं उसके उपयोग की समाग्री उपहार स्वरूप दी..
छत्तीसगढ़ 12वीं बोर्ड परीक्षा के कॉमर्स ग्रुप में प्रदेशभर में 8वां एवं जिले में पहला स्थान हासिल करने वाली कु. माधुरी सारथी का आज ने ये साबित कर दिया कि हौसले के आगे सब कमजोर है. बेहद गरीबी और दुर्लभ परिस्थितियों में पढ़ने वाली माधुरी की मां घर-घर जाकर बर्तन मांझती हैं और पिता रिक्शा चलाकर घर का खर्च चलाते हैं. छत्तीसगढ़ 12वीं बोर्ड के परिणाम के अनुसार कॉमर्स ग्रुप में माधुरी ने 470 अंक हासिल कर मेरिट 8वां स्थान एवं जिले में पहला स्थान हासिल किया है.
संस्था के अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा बंटी ने बताया कि पढ़ाई के प्रति उसकी लग्न एवं गरीबी में भी हार नही मानना इस हौशले को देखकर जन समर्पण सेवा संस्था, दुर्ग के युवाओं ने कु. माधुरी सारथी के घर जाकर उसे प्रोत्साहन राशि का चेक एवं जरूरत की सामग्री उपहार स्वरूप दी, साथ ही साथ आगे की पढ़ाई में किसी भी प्रकार की कमी आने पर उसे उचित सहयोग देने का वादा किया..
जन समर्पण सेवा संस्था के सदस्यों के साथ चर्चा करते हुए माधुरी सारथी ने बताया कि वो अपनी पढ़ाई किसी हाई-फाई प्राइवेट स्कूल से नहीं बल्कि शहर के ही सरकारी स्कूल से की है. माधुरी ने बताया कि पड़ोस की ही एक शिक्षिका से मुफ्त में ट्यूशन लिया है. आज माधुरी की उपलब्धि पर पूरे शहर को गर्व है. आर्थिक दिक्कतों के कारण अच्छे स्कूलों में और अच्छी ट्यूशन्स ना मिलने के बाद भी माधुरी ने यह मुकाम हासिल किया है. माधुरी के टॉप 10 में जगह बनाने की खबर के बाद शहर में खुशी का माहौल है. माधुरी ने परिजनों ने कहा कि बेटी की उपलब्धि पर गर्व है. संसाधनों के अभाव में भी माधुरी ने लग्न एवं पूर्ण ईमानदारी से पढ़ाई की और प्रदेश में 8वां स्थान हासिल किया है.
संस्था के शिशु शुक्ला ने बताया कि दुर्ग शासकीय विद्यालय तकिया पारा की छात्रा माधुरी सारथी के द्वारा के कक्षा बारहवीं मैं जिले से प्रथम एवं छ.ग. प्राविण्य सूची में आठवां स्थान अर्जित किया है, माधुरी के पिता रिक्शा चालक एवं उसकी मां मजदूरी का कार्य करती है, बहुत छोटे से घर जिसमें मात्र एक कमरा है वही पूरा परिवार सोता है, दिन भर पढ़ाई करती है माधुरी और घर का काम भी करती है, घर मे अपने परिवार के लिए भोजन भी बनाती है, अपनी छोटी बहन जो कक्षा 10वी की छात्रा है उसे पढ़ाती भी है..
कु. माधुरी निषाद के सम्मान में संस्था के अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा, शिशु शुक्ला, आशीष मेश्राम, राजेन्द्र ताम्रकार, अख्तर खान, दद्दू ढीमर, सुजल शर्मा, अर्जित शुक्ला, शुभम सेन, संजय सेन, हरीश ढीमर, प्रकाश कश्यप, शब्बीर खान, समीर खान, बिट्टू खान, एवं संस्था के अन्य सदस्य उपस्थित थे..