खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
राष्ट्रीय स्पर्धा हेतु टीम बिहार रवाना हुई
दुर्ग। ड्रेगन बोट (नाविक) की राष्ट्रीय स्पर्धा दरभंगा बिहार में 31 अगस्त से 2 सितंबर तक आयोजित है। इस स्पर्धा में भाग लेने के लिए छग की टीम का चयन हुआ है। छत्तीसगढ के सभी जिलों बेमेतरा, बालोद, राजनांदगांव, दुर्ग , रायपुर, जांजगीर-चांपा, से खिलाडी चयनित हुए है। जिसमें पुरूष एवं महिला टीम चयिनत है। पुरूष वर्ग से ओमप्रकाश, चेमन कुमार, खिलावन सिंह, अजय कुमार, मनोज कुमार, जागेश्वर, पितांबर गौतम, चुडामणि, भोजराम, शीतल, खिलेन्द्र चन्द्राकर का चयन हुआ है। वही महिला टीम में होमेश्वरी, प्रेमलता, चुनेश्वरी, योगेश्वरी, बीना साहू, मीरा सिन्हा, पूनम देवदास, गीतांजलि सिन्हा, यामिनी, नंदिनी शामिल है। टीम के कोच धनेश कुमार साहूए, भरतलाल यादव व जेबा खान शामिल है ।