*पीडित क्षतिपूर्ति योजना के प्रभावी क्रियान्वयन एवं महिलाओं एवं बच्चो संबंधी अपराधों की समीक्षा बैठक*
बेमेतरा:- पुलिस अधीक्षक बेमेतरा धर्मेन्द्र सिंह एवं अति. पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, अति. पुलिस अधीक्षक रामकुमार बर्मन के निर्देशन पर दिनांक 18 मई 2022 दिन बुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय बेमेतरा में नोडल अधिकारी (महिला एवं बच्चों के विरूद्ध घटित अपराध) पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बेरला तेजराम पटेल के द्वारा समस्त थाना/चौकी प्रभारियो की एवं विवेचको की पीडित क्षतिपूर्ति योजना के प्रभावी क्रियान्वयन एवं महिला/बच्चो संबंधी अपराधों की समीक्षा मीटिंग लिया गया। जिसमें यौन उत्पीडन/अन्य अपराधों से पीडित महिलाओं/उत्तरजीवियों के लिए क्षतिपूर्ति योजना के अंतर्गत आने वाले अपराधों धारा 326क, 354क से 354घ, 376क, से 376ड, 304ख, 498क (इस योजना अंतर्गत शारीरिक क्षति के मामले में शामिल है) के कारित होने पर राज्य/जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में प्रकरण प्रस्तुत कर पीडिता को न्याय और पीडित को पीडित क्षतिपूर्ति योजना का लाभ मिल सके। तथा थानावार महिलाओं और बच्चों से संबंधित अपराधों की जानकारी लेकर महिलाओं और बच्चों से संबंधित अपराधों को एक अभियान चलाकर यथाशीघ्र निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया।
उक्त बैठक में समस्त थाना/चौकी प्रभारी प्रशिक्षु आईपीएस पूजा कुमार, निरीक्षक अंबर सिंह भारद्धाज, अंजोर लाल चतुर्वेदी, उप निरीक्षक बी.आर. ठाकुर, अंजोर सिंह साहू, राकेश साहू, टी.आर. कोसिमा, नासिर खान, रंजित प्रताप सिंह, घनश्याम चिन्डा , माहिला सेल प्रभारी नीता राजपूत, सउनि मोहन साहू, ताण्डेकर, डी.एल. सोना, सुभाष सिंह, भानू प्रताप पटेल, संतोष ध्रुर्वे एवं एसपी रीडर विनोद शर्मा, आरक्षक मिथलेस साहू सहित पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।