छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

निवासियों की मांग पर महापौर ने विराट नगर का किया भ्रमण, The mayor visited Virat Nagar on the demand of the residents

नाली और सड़क के लिए प्रस्ताव तैयार करें-महापौर
दुर्गं / महापौर धीरज बाकलीवाल ने आज बोरसी वार्ड 51 के अंतर्गत विराट नगर, प्रदीप्ति नगर वृंदावन टावर क्षेत्र के निवासियों की मांग पर क्षेत्र का भ्रमण किये। वार्ड पार्षद श्रीमती प्रेमलता साहू, सहा0 अभियंता जितेन्द्र समैया, उपअभियंता राजकिशोर पालिया पूर्व पार्षद राजेश शर्मा, पोषण साहू के अलावा निवासी उपस्थित थे ।
विराट नगर में पानी निकासी और प्रदीप्ति नगर में सड़क की समस्या-   बोरसी वार्ड 51 के निवासियों की मांग पर बोरसी पहुॅचें महापौर श्री बाकलीवाल को नाली और सड़क की समस्या से अवगत कराये । उन्होनें बताये कि वृंदावन टावर का पूरा पानी सड़क पर बहता है जिससे गंदगी होती है यहॉ नाली निकासी नहीं है, प्रदीप्ति नगर में सड़कें कच्ची है जिसमें आवागमन में परेशानी होती है । महापौर ने दिया आश्वासन, 14 वें वित्त आयोग की राशि से करायेंगें काम-  महापौर  बाकलीवाल ने वार्ड निवासियों को आश्वस्त करते हुये कहा कि हम शहर में निरंतर विकास और निर्माण कार्य करा रहे हैं आपकी भी समस्या का जल्द निराकरण करेगें । उन्होनें बताया 14 वें वित्त आयोग की राशि प्राप्त होने वाली है जिसमें आपके वार्ड की इस समस्या का हल करेगें । उन्होनें उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित कर कहा कि जल्द से जल्द प्रस्ताव बनाकर तैयार रहें । भ्रमण के दौरान वार्ड के नागरिक रोहित साहू, ललीत तुमाने, श्रीमी गुप्ता मैडम एवं अन्य निवासीगण उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button