Uncategorized

भीषण गर्मी मे शिक्षको का प्रशिक्षण निरस्त करने नवीन शिक्षक संघ ने प्रदेश समन्वयक दिनेश शर्मा को सौपा मांग पत्र, डाइट प्राचार्या सविता राजपूत से मिलकर प्रशिक्षण निरस्त करने की मांग की


नवीन शिक्षक संघ के जिला पदाधिकारियो ने भीषण गर्मी मे संचालित होने वाले प्रशिक्षणो को आगामी दिनो के लिए स्थगित करने की मांग पंचायती राज के प्रदेश समन्वयक दिनेश शर्मा व डाइट प्राचार्या सविता राजपूत से किया है इस संबंध मे विस्तृत जानकारी देते हुए नवीन शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अनुभव तिवारी ,सैय्यद रफीक अली ,विक्रान्त साहू ,राघवेन्द्र शर्मा ,शिवलाल कहरा ने बताया की वर्तमान परिदृश्य मे प्रदेश सहित पूरे जिले मे तेज गर्मी व लू चल रहा है जिससे आम जनजीवन गर्मी से बेहाल है एैसे समय मे पूरे जिले मे शाला सुरक्षा के नाम पर ब्लाक स्तर से संकुल स्तर पर प्रशिक्षण का आयोजन किया जाना है जिससे शिक्षक शिक्षिकाओ को पैतालिस डिग्री तापमान मे ग्रीष्माअवकाश पर भी स्कूल मे जाकर प्रशिक्षण लेना पडेगा जिससे शिक्षको की तबीयत खराब होने के अँदेशा है इसके साथ ही शाला सुरक्षा के तहत होने वाले प्रशिक्षण मे ब्लाक स्तर पर अस्सी रूपए और संकुल स्तर पर पच्चीस रूपए की राशि भोजन व नाश्ते के रूप मे प्रशिक्षार्थीयो को दिया जाना है जिसमे ब्लाक व संकुल स्तर पर भी भारी असमानता है जिसका विरोध भी संगठन ने किया है नवीन शिक्षक संघ ने डाइट प्राचार्या व वरिष्ठ नेता दिनेश शर्मा को इस बारे मे विस्तार से बतलाते हुए अपनी बात रखी की संकुल स्तर व ब्लाक स्तर मे जो प्रशिक्षार्थी भोजन करेगे उनके लिए समान दर ही होना चाहिए ताकी पूर्ण मनोयोग से शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त कर सके जिस पर प्रदेश समन्वयक व डाइट प्राचार्या ने उच्च कार्यालय तक संगठन की बात पहुंचाने का आश्वासन दिया है

Related Articles

Back to top button