भाजपा कर रही है नौटंकी * कांग्रेस नेता – बिहारी सिंह टोडरभाजपा कर रही है नौटंकी * कांग्रेस नेता – बिहारी सिंह टोडर

*भाजपा कर रही है नौटंकी *
कांग्रेस नेता – बिहारी सिंह टोडर*
बिलासपुर
*जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण बिलासपुर के जिला सचिव बिहारी सिंह टोडर ने कहा कि प्रत्येक जिला में पांच हजार गिरफ्तारी का दावा करने वाली भाजपा प्रदेश भर में जेल नही बर पाई समोसा केसर,
लस्सी रसमलाई का लालच भी काम नही आया प्रदेश स्तरीय जेल भरो आंदोलन में तमाम कोशिशो और किराए की भीड़ जुड़ाने के बावजूद भाजपा की महज 9000 (नौ हजार) के आसपास ही गिरफ्तारी ही हो सकी, पहले केंद्र सरकार पेट्रोल, डीजल, गैस, रसोई तेल आदि की कीमत कम करें नही तो जेल तो क्या एक रूम भरने के लिए भाजपा को लोग नही मिलेंगे, पंद्रह पन्द्रह लाख गरीबी के खाते में डालने का वादा करने वाले भाजपा सरकार की, पेट्रोल डीजल, गैस की कीमत कम करने की ढोल पीटने वाली भाजपा की वास्तविकता उनकी जुमलेबाजी जनता अच्छी तरह से जान चुकी है समझ चुकी है इसलिए छत्तीसगढ़ में उन्हें जनता की समर्थन नही मिल रही है, और भविष्य में भी उन्हें जनता पूरी तरह से नकार देगी। समर्थन नही मिलेगी*
भूपेंद्र सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर बिलासपुर
9691444583