Uncategorized

*बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध कारोबारियो के खिलाफ चलाया जा रहा है अभियान के तहत 13 जुआ एक्ट के मामले में 2,430/- रू. एवं 4 (क) जुआ एक्ट के तहत आईपीएल सटोरिया से एक एप्पल कंपनी का मोबाईल कीमती 40,000/-रूपये, नगदी रकम 5,100/- रू. तथा आबकारी एक्ट के तहत 39 पौवा देशी प्लेन/मसाला शराब जप्त*

बेमेतरा:-जिला पुलिस अधीक्षक बेमेतरा धर्मेद्र सिंह के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक बेमेतरा पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा राजीव शर्मा के मार्गदर्शन में पूरे जिले में समस्त थाना / चौकी प्रभारियों के द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत दिनांक 14 मई 2022 को थाना दाढी पुलिस को जरिये मुखबीर के सुचना मिली कि ग्राम नेवासपुर गौठान स्ट्रीट लाईट के नीचे आम जगह पर कुछ लोग रूपया – पैसो का हार-जीत का दाव लगाकर तास पत्ती से जुआ खेल रहे है कि सूचना पर थाना दाढी स्टाफ द्वारा गवाहो के साथ मौके पर पहुचकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया। जहां पुलिस को आते देखकर कुछ जुआडियान भाग निकले तथा आम जगह पर रूपये-पैसो का हार-जीत दांव लगाकर जुंआ खेलते जुआडियान रंगे हाथो पकडें गये। जिसमें 01 प्रकरण में 03 जुआडियानो 1. राम गुलाल सतनामी उम्र 55 साल साकिन रवेली थाना चंदनू 2. राम चरण घृतलहरे उम्र 35 साल 3. प्रेम चंद कोसले उम्र 35 साल साकिन सुरकी थाना दाढी जिला बेमेतरा के पास एवं फण्ड से कुल जुमला नगदी रकम 2,430/- रूपये व 52 पत्ती तास को 13 जुआ एक्ट के तहत जप्त कर कार्यवाही किया गया।

इसी प्रकार दिनांक 14 मई 2022 को थाना नवागढ पुलिस को जरिये मुखबीर के सुचना मिली कि मनीष तम्बोली नामक व्यक्ति राजीव गांधी चौक नवागढ में मोबाईल सेट से आईपीएल क्रिकेट टीमो मे रूपया-पैसो का हार-जीत का दाव लगाकर अवैध रूप से धन अर्जित करने की नियत से सट्टा खिला रहा है कि सूचना पर थाना नवागढ स्टाफ मौके पर पहुचकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया। आरोपी को अपने एप्पल कंपनी स्क्रीन टच मोबाईल में आनलाईन आईपीएल क्रिकेट टीमो में रूपया-पैसो का हार-जीत का दाव लगाकर अवैध धन लाभ अर्जित करते रंगे हाथो पकड़ा गया। जिसमें 01 प्रकरण में 01 आरोपी मनीष तम्बोली पिता ओमप्रकाश तम्बोली उम्र 25 साल साकिन वार्ड नं. 09 राजीव गांधी चौक नवागढ जिला बेमेतरा के कब्जे से एक नग एप्पल कंपनी का स्क्रीन टच मोबाईल कीमती 40,000/-रूपये, नगदी रकम 5,100/- रू. कुल जुमला 45,100/-रूपये व जप्त कर 4 (क) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया। इसी प्रकार दिनांक 14 मई 2022 को थाना नवागढ पुलिस को जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम अतरिया का अजीत गोयल अपने मोटर सायकल से देशी शराब भट्ठी नवागढ से अवैध रूप से शराब रखकर अवैध रूप से धन अर्जित करने की नियत से बिक्री करने के उद्देश्य से नवागढ की ओेर से परिवहन कर ले जा रहा है कि सूचना पर थाना नवागढ स्टाफ गवाहो के साथ मौके पर पहुचकर घेराबंदी कर पकडा गया। जिसमें 01 प्रकरण में 01 आरोपी अजीत गोयल पिता अमर दास गोयल उम्र 27 साल साकिन अतरिया चौकी खण्डसरा जिला बेमेतरा के कब्जे से 39 पौवा देशी प्लेन/मसाला शराब (7,020ml) कीमती 3,420/- रूपये एवं मोटर सायकल कीमती 35,000/- रूपये कुल जुमला रकम 38,420/- रूपये को आबकारी एक्ट के तहत जप्त कर कार्यावाही किया गया।

Related Articles

Back to top button