Uncategorized

*बेरला में शुरू हुआ तीन दिवसीय शाला सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम*

राज्य शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद रायपुर के निर्देशानुसार बेरला विकासखंड के बीआरसीसी भवन में तीन दिवसीय शाला सुरक्षा एवं व्यक्तिगत सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ विकास खंड शिक्षा अधिकारी बेरला श्री खरे सर ,बीआरसीसी बेरला श्री तारकेश्वर साहू ,सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी बेरला श्री लव कुमार साहू ,मास्टर ट्रेनर्स श्री भुवन लाल साहू व्याख्याता शासकीय स्कूल लावातरा एवं नारायण सिंह ठाकुर सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी बेरला की उपस्थिति में राष्ट्रगान के साथ हुआ। परिचय सत्र के दौरान प्रशिक्षणार्थियों ने शाला सुरक्षा से संबंधित अपने विभिन्न अनुभव एवं प्रशिक्षण से उनकी अपेक्षाओं को शेयर किया। प्रथम दिवस के प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर श्री भुवन लाल साहू के द्वारा मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा कार्यक्रम के बारे में प्रशिक्षण देते हुए छत्तीसगढ़ एवं भारत के आपदाओं की स्थिति का विस्तार पूर्वक जानकारी प्रशिक्षणार्थियों को दिया गया। विभिन्न संरचनात्मक एवं गैर संरचनात्मक आपदाओं की पहचान कर उससे सुरक्षा के उपायों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। विभिन्न आपदाओं कि स्थिति में क्या करें एवम् क्या न करें इससे अवगत कराया गया। प्रशिक्षणार्थियों का ग्रुप विभाजन कर उन्हें संरचनात्मक एवं गैर संरचनात्मक आपदाओं की पहचान हेतु विभिन्न भवनों में भ्रमण हेतु भेजा गया । प्रशिक्षणार्थियों ने भ्रमण से वापस आने के बाद उक्त आपदाओं की पहचान कर एवं उसे किस प्रकार की दुर्घटनाएं घट सकती है तथा उनसे कैसे बचा जा सकता है के बारे में सारगर्भित प्रस्तुतीकरण दिया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में बेरला विकासखंड के 41 संकुलों के संकुल समन्वयक एवं प्रत्येक संकुल से एक शिक्षक उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button