उपडाकघर कोण्डागांव में किया गया ग्रामीण डाक जीवन बीमा मेला का आयोजन

कोण्डागांव। उपडाकघर कोण्डागांव में दिनांक 9 अप्रेल 2019 मंगलवार को ग्रामीण डाक जीवन बीमा मेला का आयोजन किया गया। जिसमें माकड़ी, फरसगांव कैम्प एवं कोण्डागांव उपडाकघर के अंतर्गत कार्यरत समस्त ग्रामीण डाक सेवक उपस्थित हुए । ग्रामीण डाक सेवको ने अपने-अपने शाखा डाकघर क्षेत्र से ग्रामीण डाक जीवन बीमा का प्रस्ताव लाया गया। आज के ग्रामीण डाक जीवन बीमा मेले में 1 करोड़ 46 लाख रूपये का बीमा व्यवसाय प्राप्त किया गया। कोण्डागांव उपसंभाग के निरीक्षक श्री हेमलाल साहू ने वित्तीय वर्ष 2018-19 में सबसे अधिक आरपीएलआई का प्रस्ताव लाने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया जिसमें प्रथम शंकरलाल सेठिया बीपीएम सोनाबाल, द्वितीय अनिल दीवान डाक वाहक पलारी एवं तृतीय नईम खान बीपीएम चिपावंड को उपहार भेट कर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार इस सत्र में डाक विभाग के सभी योजनाओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए श्री नईम खान शाखा डाकपाल चिपावंड को बेस्ट जीडीएस से सम्मानित किया गया और संदीप राव डाक अधिदर्शक कोंडागांव एवं लोमेश कुमार डाक अधिदर्शक अबूझमाड़ उपसंभाग को उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। उप संभागीय निरीक्षक डाकघर श्री हेमलाल साहू ने आईपीपीबी के अधिक खाते खोलने एवं नए वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए आरपीएलआई के लक्ष्य प्राप्ति के लिए अभी से प्रयास किये जाने हेतु प्रेरित किया। ग्रामीण डाक जीवन बीमा मेला में उपसंभागीय निरीक्षक डाकघर कोण्डागांव श्री हेमलाल साहू, उपडाकपाल कोण्डागांव श्री मनोज कुमार पण्डा, आईपीपीबी मैनेजर श्री सतीश रेड्डी, डाक अधिदर्षक संदीप राव, बलराम भंडारी सहित समस्त ग्रामीण डाक सेवक उपस्थित रहे।
सबका संदेस ब्यूरो, कोंडागाँव 9525598008