Uncategorized

मैनेजर के घर चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार गांव के ही शातिर बदमाशो ने दिया वारदात को अँजाम


रतनपुर के पेट्रोल पंप संचालक के घर पर चोरी करने वाले आरोपियो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है महज सप्ताह भर पहले हुए चोकोलको पकडने मे रतनपुर पुलिस ने सजगता से मामले कि विवेचना कर चोरो को पकडा है ग्यात हो की सात तारीख को एस एस फ्युल्स लखराम का मैनेजर नंदकुमार श्यामले पिता परसुराम श्यामले ने रतनरुर थाने मे रिपोर्ट दर्ज कराया की छै तारीख के दरमियानी रात पेट्रोल पम्प मे बिक्रि रकम 177125 रूपए को अपने घर के आलमारी मे रखकर खाना खाकर सह परिवार सो गए थे सुबह जगने पर आलमारी खुला हुआ था जिसमे रखे बिक्रि के रूपए गायब थे उक्त मामले कि रिपोर्ट रतनपुर थाने मे दर्ज कराया गया जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबिरो के माध्यम से पातासाजी की गई इसी दौरान गांव के सिरफिरे बदमाश को गिरफ्त मे लिया गया जो अन्य सात आठ लोगो के साथ मिलकर अनाप शनाप पैसा खर्च कर रहा था जिस पर संदेह होने पर कडाई से पुलिस अभिरक्षा मे पूछताछ किया गया जहां उन्होने अपने अपराध को स्वीकार कर लिया मामले के मुख्य आरोपी पेशु उर्फ परमेश्वर देवांगन को गिरफ्तार कर लिया गया है जिससे करीब एक लाख चालीस हजार की नगदी सहित सम्पत्ति बरामद किया गया पुलिस की त्वरित कार्यवाही की नगर वासी भूरी भूरी प्रशंसा कर रहे है

Related Articles

Back to top button