मैनेजर के घर चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार गांव के ही शातिर बदमाशो ने दिया वारदात को अँजाम
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
रतनपुर के पेट्रोल पंप संचालक के घर पर चोरी करने वाले आरोपियो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है महज सप्ताह भर पहले हुए चोकोलको पकडने मे रतनपुर पुलिस ने सजगता से मामले कि विवेचना कर चोरो को पकडा है ग्यात हो की सात तारीख को एस एस फ्युल्स लखराम का मैनेजर नंदकुमार श्यामले पिता परसुराम श्यामले ने रतनरुर थाने मे रिपोर्ट दर्ज कराया की छै तारीख के दरमियानी रात पेट्रोल पम्प मे बिक्रि रकम 177125 रूपए को अपने घर के आलमारी मे रखकर खाना खाकर सह परिवार सो गए थे सुबह जगने पर आलमारी खुला हुआ था जिसमे रखे बिक्रि के रूपए गायब थे उक्त मामले कि रिपोर्ट रतनपुर थाने मे दर्ज कराया गया जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबिरो के माध्यम से पातासाजी की गई इसी दौरान गांव के सिरफिरे बदमाश को गिरफ्त मे लिया गया जो अन्य सात आठ लोगो के साथ मिलकर अनाप शनाप पैसा खर्च कर रहा था जिस पर संदेह होने पर कडाई से पुलिस अभिरक्षा मे पूछताछ किया गया जहां उन्होने अपने अपराध को स्वीकार कर लिया मामले के मुख्य आरोपी पेशु उर्फ परमेश्वर देवांगन को गिरफ्तार कर लिया गया है जिससे करीब एक लाख चालीस हजार की नगदी सहित सम्पत्ति बरामद किया गया पुलिस की त्वरित कार्यवाही की नगर वासी भूरी भूरी प्रशंसा कर रहे है