शिविर में मिले श्रद्धांजलि योजना अंर्तगत आवेदनों का त्वरित निराकरण महापौर बाकलीवाल ने तीन हितग्राहियो को चेक वितरित किया:

दुर्ग। निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में व्याप्त समस्याओं का निराकरण के लिए जन समस्या समाधान शिविर में वार्ड क्रमांक 9,10 एवं 11 के हितग्राहियो द्वारा श्रद्धांजलि योजना के अंतर्गत मिलने वाले राशि के लिए आवेदन शिविर में किया गया था, शिविर में आवेदन प्राप्त होते ही त्वरित निराकरण करते हुए आवेदक से संपर्क कर निगम परिसर में बुलाकर महापौर धीरज बाकलीवाल ने पार्षद चंद्रशेखर चंद्राकर एवं लेखाधिकारी राजकमल बोरकर के मौजूदगी में आवेदकों को श्रद्धांजलि योजना की राशि प्रार्थी रितेश सोनी,श्रीमती आरती राजपूत एवं सब्बू निषाद को 2-2 हज़ार रुपये का चेक वितरित किया।शिविर में प्राप्त आवेदन का त्वरित निराकरण किया गया।
गौरतलब है कि नगर पालिक निगम सीमा अंतर्गत के सभी 60 वार्डो में व्याप्त मूलभूत सुविधाओं के लिए निराकरण के लिए महापौर धीरज बाकलीवाल एवं आयुक्त हरेश मंडावी ने शहर समस्त वार्डो नागरिको से अपील की है कि अपनी समस्यों का समाधान के लिए आपके नजदीक वार्डो में लगने वाले शिविर में पहुँचकर मांग,समस्यों समेत अन्य हेतु आवेदन कर सकते है।