धारदार हथियार से पुलिस पार्टी पर हुआ जानलेवा हमला तीन गिरफ्तार


रतनपुर-बीते कुछ माह से क्षेत्र में लूटपाट कर आतंक मचाने वाले केम्पर कार सवार पांच अपराधी प्रवृत्ति के लोंगो को बीती रात स्थानीय पुलिस ने जान जोखिम में डालकर सेंदरी के पास से गिरफ्तार किया,उनके पास से धारदार हथियार सहित लाठी,राड भी बरामद हुई,
उल्लेखनीय है कि बीते कुछ समय से केम्पर कार सवार तत्वों द्वारा बाईपास रोड से सेंदरी के बीच ट्रक व कार सवारों से मारपीट कर लूटपाट के अनेक घटनाओ को अंजाम दिए जाने की जानकारी मिल रही थी,जिसमे कुछ लोगो ने थाने से शिकायत भी की थी,इसी तारतम्य में बीती रात स्थानीय पुलिस को सूचना मिली की केम्पर कार में सवार दस बारह पण्डे किस्म के लोग महामाया मन्दिर के मेला प्रांगड़ में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने खड़े हुए है,सूचना पाकर स्थानीय पुलिस ने घेराबंदी कर इन पंडो को पकड़ने का प्रयास किया तो केम्पर कार सवार विकास शर्मा सहित अन्य लोंगों ने पुलिस गाड़ी पर ही तलवार तथा राड से हमला बोलकर उन्हें मारने की कोशिश कर पुलिस गाड़ी को ठोकर मारकर भाग निकले, अपने ऊपर हुए हमले से बौखलाई पुलिस टीम ने फिल्मी अंदाज में पीछा कर सेंदरी के समीप केम्पर कार सवार फिल कोल कम्पनी के तीन लोंगो को पकड़ने में कामयाबी पाई,बाकी फिलहाल फरार है,
** अनगिनत लोंगो से मारपीट व लूटपाट कर चुके है**
लगभग दस दिन पहले यही केम्पर कार सवार लोंगो ने हाइवे किंग ढाबा के अंदर घुसकर विपिन सिंह नामक ब्यवसाई युवक से मारपीट कर उससे लूटपाट की थी,जिसका वीडियो पूरे प्रदेश के विभिन्न चेनलो तथा अखबारों में प्रकाशित किया गया था,जिसका सरगना विकास शर्मा था,जो फिलहाल पुलिस गिरफ्त में नही है,इन्ही लोंगो ने बाईपास रतनपुर में खड़ी गाड़ियों से डीजल चोरी कर ट्रक ड्राइवर का पैर तोड़ दिया था,
**धारदार तलवार सहित लाठियां राड बरामद**
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गए सन्दीप शर्मा,राकी सिंह,वीरभान सिंह, सभी निवासी हरियाणा इन लोंगो से तेज धारदार तलवार, राड,करीब दस नग लाठियां पुलिस ने बरामद की है, जिन पर स्थानीय पुलिस ने धारा 147,148,149 ,186 ,353,तथा 25 आम्स एक्ट के तहत कार्यवाही की है




