छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

रिसाली निगम का समाधान शिविर 13 मई से, पुरैना से होगी शिविर की शुरूआत

भिलाई। लोगों की समस्याओं को दूर करने और दिक्कतों का निराकरण करने रिसाली नगर पालिक निगम जनसमस्या समाधान शिविर लगाएगा। शिविर में महापौर शशि अशोक सिन्हा की अध्यक्षता में निगम के अधिकारी समस्याओं को सुनेंगे। शिविर की शुरूआत वार्ड पुरैना से 13 मई शुक्रवार को होगी।
आयुक्त आशीष देवांगन ने बताया कि निगम क्षेत्र के नागरिकों को सुविधाएं देने और उनकी समस्याओं को सूनने 13 मई से 6 जून 2022 तक समाधान शिविर का आयोजन अलग-अलग वार्डों में किया जाएगा। शिविर में महापौर के अलावा स्थानीय पार्षद विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। शिविर में समस्याओं का निराकरण करने विभाग वार बैठक व्यवस्था की गई है। आयुक्त ने बताया कि प्राप्त आवेदनों का निराकरण यथाशीघ्र करने निर्देश दिए जाएंगे। राशन कार्ड व सफाई व्यवस्था समेत पेंशन प्रकरण को मौके पर ही सुलझाया जाएगा। नए राशन कार्ड बनाने लिए गए आवेदनों को उसी दिन खाद्य विभाग को भेजा जाएगा।

एक दिन पहले दिए निर्देश
आयुक्त ने सभी विभाग प्रमुखों को आवेदन एकजाई कर निराकरण करने प्लान तैयार करने निर्देश दिए है। साथ ही शिविर स्थल के आस पास वार्ड वार मुनादी कर प्रचार प्रसार करने कहा है। खास बात यह है कि प्राप्त आवेदनों को संकलित कर समीक्षा की जाएगी साथ ही बड़े प्रस्ताव का स्टीमेंट तैयार कर शासन को भेजा जाएगा।

इस दिन यहां लगेंगे शिविर
दिनांक, शिविर स्थल, लाभान्वित वार्ड
13 मई सामुदायिक भवन पुरैना वार्ड  38, 39 एवं 40, 17 मई  बागपारा के पास मंच जोरातराई वार्ड 37, 18 मई मंगल भवन डुण्डेरा वार्ड 35 एवं 36, 19 मई नेवई बस्ती दशहरा मैदान वार्ड 32, 33 एवं 34, 20 मई स्टेशन मरोदा दुर्गा मंदिर वार्ड 16,17,18, 23 मई 2022 ओवर ब्रिज के नीचे स्टेशन मरोदा वार्ड 19, 20 एवं 21, 24 मई लंगूर मैदान वार्ड 13,14 एवं 15, 25 मई शासकीय प्राथमिक शाला रिसाली वार्ड 29, 30 एवं 31, 26 मई टंकी ऑफिस निगम रिसाली वार्ड 25, 26, 27 मई संगीता टेक्सटाईल्स के सामने गार्डन वार्ड 27 एवं 28, 30 मई परमेश्वरी भवन प्रगति नगर वार्ड  22, 23 एवं 24, 31 मई क्लब हाऊस तालपुरी बी ब्लाक वार्ड 1, 1 जून गर्वमेंट स्कूल रूआबांधा वार्ड 2 3, 4, 2 जून सेंट थामस कॉलेज रूआबांधा वार्ड 5 एवं 6, 3 जून मरोदा सेक्टर क्लब वार्ड 11 एवं 12, 6 जून दशहरा मैदान रिसाली सेक्टर वार्ड 7,8,9 एवं 10 शिविर का आयेाजन किया गया है।

Related Articles

Back to top button