हुडको वालीबॉल क्लब में ग्रीष्मकालीन वॉलीबॉल प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ
भिलाई। कई वर्षों से भिलाई इस्पात संयंत्र के खेल एवं सांस्कृतिक विभाग द्वारा ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी तहत हॉस्पिटल सेक्टर के हुडको वॉलीबॉल क्लब में भी वॉलीबॉल प्रशिक्षण शिविर शुरू किया गया द्य उप महाप्रबंधक एवं पूर्व अंतरराष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी सहीराम जाखड़ ने आज इस वॉलीबॉल मैदान में बच्चों से मुलाकात की ।
इस दौरान उनके साथ मोहनलाल, सचिव छत्तीसगढ़ फुटबॉल संघ, भी मौजूद थे। मुलाकात के दौरान श्री जाखड़ ने बच्चों को खेल के प्रति अपनी उत्साह बनाए रखने तथा प्रशिक्षण शिविर में खूब मन लगाकर खेल की बारीकियों को समझने एवं सीखने कहा द्य हुडको वॉलीबॉल क्लब में वैसे तो साल भर ही खिलाडिय़ों को अभ्यास कराया जाता है,
किंतु ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर में भी बच्चों का उत्साह देखते ही बनता है। इस दौरान सैकड़ों बच्चों ने जाखड़ को ध्यान से सुना एवं उसका अनुसरण करने का वादा किया द्य हुडको वॉलीबॉल क्लब के मुख्य कोच विनोद नायर, वी.एन. सोनी एवं राजू कईमल मौजूद थे। इस ग्राउंड में बच्चों को सुबह प्रशिक्षण के बाद रोजाना चना दिया जाता है तथा विनोद नायर ने बताया कि इस बार भी प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने वाले सभी बच्चों को टी शर्ट मुफ्त में दिया जाएगा ।