खोया हुआ गहनों से भरे बैग को जीआरपी पुलिस ने किया बरामद जीआरपी ने किया बैग मालिक के सुपुर्द
भिलाई। शेष नारायण सिंह पिता स्वर्गीय रमेश सिंह उम्र 65 वर्ष पता संजय नगर सुपेला अपने परिवार के साथ सारनाथ एक्सप्रेस में छपरा से दुर्ग तक के लिए यात्रा कर पावर हाउस स्टेशन में उतरे। घर जाकर देखें तो एक ट्रॉली बैग नहीं था ट्रॉली बैग में सोने के 4 तोला का मंगलसूत्र एक चेन 2 तोला एक अंगूठी 2 तोला नगदी 65000 रुपए रुपए इस्तेमाली कपड़े था।
पावर हाउस स्टेशन में गुम होने की सूचना पर मिलना कुर्रे पुलिस अधीक्षक रेल रायपुर उप पुलिस अधीक्षक एनएस अख्तर साहब के मार्ग निर्देशन में बैग की तलाश किए तलाशी के दौरान उक्त ट्रेन में पावर हाउस में उतरे यात्री अश्वनी सिंह पता कैंप 1 द्वारा अपने सामान के साथ धोखे से घर ले जाना पाया गया। ट्रॉली बैग के अंदर सोने के जेवरात 8 तोला नगदी 65000 रुपए इस्तेमाल कपड़े कुल कीमती 465000 रुपए का सही सलामत पाये जाने पर प्रार्थी को थाना जीआरपी भिलाई में सुपुर्द किया गया।