पुलिस के जवान पर हमला, एक जवान घायल
दुर्ग । प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को 112 पर सूचना प्राप्त हुई थी कि शंकर नगर में मारपीट हो गई है। सूचना के बाद झगड़े को नियंत्रित करने मोहन नगर पुलिस के चीता-1 स्क्वाड को मौके पर रवाना किया गया था। स्क्वाड हेड कांस्टेबल महेश साहू के नेतृत्व में 112 वाहन क्र. सीजी 03-7069 के माध्यम से मौके पर पहुंचा था । शंकर नगर नाला की पुलिया के पास वाहन में मौजूद जवान गंगेश रात्रे (30 वर्ष) उपद्रवियों को समझाइश देने का प्रयास कर रहा था। इसी दौरान मौजूद भीड़ में शामिल असामाजिक तत्वों ने उस पर हमला कर दिया। लाठी, डंडे, ईट के वार से गंगेश गंभीर रूप से घायल हो गया। वहां मौजूद अन्य पुलिस के साथियों ने किसी प्रकार उसे भीड़ के चंगुल से बाहर निकाला और पुलिस वाहन में बिठाया। जिस पर आरोपियों ने पुलिस वाहन पर भी हमला बोल दिया। हालांकि वाहन को विशेष क्षति नहीं हुई है। पुलिस पर हमला करने वाले आरोपी क्षेत्र के निगरानी बदमाश बताए जा रहे हैं। इस मामले में मोहन नगर पुलिस द्वारा निगरानी बदमाश ताऊ उर्फ मनोज, धऊआ, नकुल सहित अन्य के खिलाफ दफा 294, 506, 323, 186, 353, 332, 336, 427 के जुर्म दर्ज किया है। आरोपियों की पतासाजी में पुलिस जुट गई हैं। हमले में जवान गंगेश के पीठ, चहरे व सिर पर गंभीर चोटें लगी है। अभी उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है।