दादी सती हॉस्पिटल एवं मेटरनिटी सेंटर जांजगीर में मनाया गया मातृत्व दिवस
8 मार्च को सभी लोग अपने अपने तरीके से मातृत्व दिवस को मनाए परंतु दादी सती हॉस्पिटल एवं मेटरनिटी सेंटर जांजगीर में प्रथम बार मां बनी ग्राम अमोरा की श्रीमती प्रभा साहू एवं ग्राम सरखों की श्रीमती राहीन बाई जिन को प्रथम बार मां बनने का सुख प्राप्त हुआ उनसे केक कटवा कर और उन्हें पुष्प गुच्छ देकर बधाई दिया गया
दादी सती हॉस्पिटल की संचालिका श्रीमती छाया जायसवाल ने बताया कि मातृत्व दिवस के दिन मां बनना बहुत ही गर्व की बात है मां का स्थान सर्वोपरि है अतः मां का सुख प्राप्त कर रहे मरीजों को बधाई देना हॉस्पिटल के लिए परम सौभाग्य की बात है मां में ही पूरी सृष्टि समाई हुई है यह पूरे मरीजों के लिए और हॉस्पिटल के लिए यादगार पल है इस अवसर पर दादी सती हॉस्पिटल में निरंतर सेवा दे रहे स्त्री प्रसूति एवं निसंतान रोग विशेषज्ञ डॉ हेमेंद्र जायसवाल डॉक्टर प्रकाश डॉक्टर मुकेश मनोहर डॉक्टर क्षमता सिंह संतोष साहू एवं अस्पताल के सभी स्टाफ उपस्थित होकर मरीजों का उत्साह वर्धन किए