Uncategorized

भूपेश सरकार की नाकामी को घर-घर पहुँचा रहें हैं भाजपाई, गरीब को नही मिला आवास,किसानों की हालत कर्ज और बदहाली की, भाजपा कार्य विस्तार अभियान में सघन जनसंपर्क जारी

प्रदेश भाजपा संगठन के निर्देशन में परम श्रद्धेय कुशाभाऊ ठाकरे जन्म शताब्दी कार्य विस्तार योजना के अन्तर्गत भाजपा मंडल नगरी के शक्तिकेन्द्र डोगरडूला में शक्तिकेन्द्र विस्तारक जिला पंचायत सदस्य अनीता ध्रुव सहित सोशल मीडिया सायबर विस्तारक गज्जु शर्मा बूथ अध्यक्ष धर्मेन्द्र साहू, धनेशवर सेन, जितेन्द्र साहू तथा महिला बूथ अध्यक्ष श्रीमती चमेली बाई साहू, उषा बाई साहू के द्वारा छत्तीसगढ़ प्रदेश के भूपेश बघेल कांग्रेस सरकार की नाकामी व घोषणा पत्र को पूरा न करने को लेकर घर-घर सघन जन संपर्क कर जनता के बीच पहुँच रहे हैं॥
भाजपा आदिवासी नेत्री अनीता ध्रुव ने कहा कि छत्तीसगढ़ की भ्रष्ट और निकम्मी कांग्रेस सरकार पिछले तीन वर्षों में आदिवासियों का जीना मुश्किल किया भूपेश बघेल कांग्रेस सरकार के महज़ तीन वर्ष के कार्यकाल में 25 हजार से अधिक आदिवासी बच्चों की अकाल मृत्यु, 13 हजार से अधिक नवजात शिशु और 38 सौ से अधिक छोटे बच्चे-बच्चियों का निधन, संरक्षित पंडो जनजाति के सैकड़ों लोगों की बिमारी और कुपोषण से मौत! नक्सल इलाकों में आदिवासियों से फर्जी मुडभेड़ हो रही है, सिलगेर में आदिवासियों को गोली से भून दिया गया, दर्जनों संदिग्ध मुडभेड़ हुई॥ छत्तीसगढ़ के किसानों की हालत कर्ज और बदहाली की- किसानों की हालात भयवाह और बदहाल बन चुका है खादों की कालाबाजारी है, वादा करके धान बकाया बोनस नहीं दिया, बारदानों की कमी, किसानों को कर्जमाफी का झांसा देकर पूरे प्रदेश को कर्जदार बना दिया गया क्योंकि महज़ तीन साल में लगभग 60 हजार करोड़ का कर्ज लिया जा चुका है॥ इसी तरह गरीबों को नहीं मिल पाया आवास- प्रदेश के 8 लाख गरीब अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति परिवारों के सर से प्रधानमंत्री आवास का छत छीना मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मनरेगा का पैसा डायवर्ट किया, जल जीवन मिशन में फिसड्डी छत्तीसगढ़ को प्यासा रखा॥ आयुष्मान योजना से खिलवाड़, बिजली घर-घर पहुंचाने की योजना खटाई में पड़ी है॥ बेरोजगारों का जीना हुआ मुहाल,भत्ता नही मिला- युवाओं से नौकरी का वादा करके उलटे उनका रोजगार छीना और 11 लाख युवाओं को बेरोजगारी भत्ता से वंचित किया 2500 रूपये प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देने से मुकर गये॥ असुरक्षित हैं बहन और बेटियां- छत्तीसगढ़ में कानून ब्यवस्था चरमराई हुई है, शासकीय आंकड़े के अनुसार ही रोज 12 महिलाओं से बलात्कार की घटनायें हो रही है॥ लूट, हत्या, अपहरण आदि में बेतहाशा वृद्धि॥ सरकारी संरक्षण में हर प्रकार के अपराध हो रहें हैं॥
भाजपा आदिवासी नेत्री जिला पंचायत सदस्य अनीता ध्रुव व भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल कांग्रेस सरकार की दोगली नीति व जनता को गुमराह करने वाले रवैया को तथा उनकी नाकामी को जनता के बीच घर-घर जाकर बता रही है ताकि छत्तीसगढ़ की जनता के साथ न्याय हो सके॥
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता लघु राम नेताम, पुखराज सेन, राजेन्द्र साहू, दीपक साहू, कुबेर यादव, होमेन्द्र यादव, पेमन्त साहू, प्रताप साहू, मुकेश बघेल, नरेन्द्र साहू, टेमन सेन, गायत्री तिवारी, गंगा यादव, सरस्वती तिवारी जी उपस्थित रहें॥

Related Articles

Back to top button