खास खबरछत्तीसगढ़नारायणपुर

रक्षित केन्द्र नारायणपुर में फायर सेफ्टी पर एक दिवसीय विशेष प्रशिक्षण का किया गया आयोजन

फायर सेफ्टी के बारीकियों से अवगत करते हुए फायर स्ट्रींग्युशर के उपयोग करने लाईव डेमोस्ट्रेशन और अभ्यास

 

नारायणपुर / पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के निर्देशानुसार रक्षित केन्द्र, नारायणपुर में आज फायर सेफ्टी विषय पर एक दिवसीय विशेष प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। उक्त प्रशिक्षण में  मनोहर लाल चौहान (जिला अग्नि समन्वयक) एवं उप निरीक्षक दिलीप उइके (नगर सेना) और उनके टीम द्वारा जवानों को फायर सेफ्टी के बारीकियों से अवगत कराया गया तथा फायर स्ट्रींग्युशर के उपयोग, गैस सिलेण्डर विस्फोट एवं आगजनी से निपटने लाईव डेमोस्ट्रेशन कराया जाकर जवानों को भी इसका अभ्यास कराया गया। उक्त प्रशिक्षण में रक्षित केन्द्र नारायणपुर, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, 5वीं वाहिनी ‘‘डी’’ कंपनी आकाबेड़ा, 6वीं वाहिनी ‘‘एफ’’ कंपनी आकाबेड़ा, 9वीं वाहिनी ‘‘बी’’ कंपनी अमदई घाटी, 18वीं वाहिनी ‘सीं’ कंपनी कुकड़ाझोर और 22वीं वाहिनी ‘‘सी’’ कंपनी ड़ोंगर हिल्स के सैकड़ों जवानों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।

फायर कण्ट्रोल लाईव डेमोस्ट्रेशन के दौरान रक्षित निरीक्षक दीपक साव, सहायक उप निरीक्षक नीलकमल दिवाकर (लाईन ऑफिसर) सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button