खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

हादसे में मौत के बाद मुवावजे को लेकर उतई डूमरडीह चौक पर चक्काजाम

उतई डूमरडीह चौक के पास हुए हादसे के बाद आक्रोशित भाजपाइयों एवं परिजनों शव को रोड में रखकर किया   चक्काजाम, मामला शांत करने पहुंची पुलिस की टीम

दुर्ग ग्रामीण / उतई नगर पंचायत में आज रविवार को मेलर गाड़ी की टक्कर से बाईक सवार युवक की मौत हो गई। गुस्साए लोगों ने शव रखकर 1 घंटे तक सदभावना चौक पर किया चक्का जाम।मौके पर पहुंची पुलिस की टीम उतई थाना प्रभारी निरीक्षक नवी मोनिका पाण्डेय ने टीम के साथ मौके पर पहुंचे।दुर्ग पाटन मुख्यमार्ग पर उतई डुमरडीह चौक के आस पास तीन दिनों में यह दूसरी मौत ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है । नगर के युवा शेखर साहू पिता स्व मोतीलाल साहू का रोज की तरह काम पर जाते वक्त उबड़ खाबड़ रास्ता और पुराने सड़क के हिसाब से बीच में पोल उसके बाद डीवाईडर होने से पोल और डीवाईडर के बीच की दूरी का कम होना तथा तीव्र गति से भारी वाहनों का चलना लोगों के लिए मौत का पैगाम लेकर आ रहा है । तीन दिनों में यह दूसरी दुर्घटना है जिसने परिवार का एक कमाऊ पुत्र खो दिया । साल भर नही हुवे पिता की मृत्यु के दुख से अभी परिवार उबरा भी नही था की जवान बेटे की मौत ने परिवार पर दुख का पहाड़ लाद दिया । सड़कें बनाकर डामरीकरण भी किया जा रहा है किंतु बिजली के पोल नही हटने से अनेक स्थानों पर बिजली पोल सड़क के बीच हो गए है जो मौत का कारण बन रहे है।भाजपाइयों ने कहा हैं बिजली पोल को जल्दी से शिप्ट करें ताकि  और किसी भी तरह की कोई घटना न हो और मृतक परिवार को उचित मुवाज़ा राशि देवें।थाना प्रभारी के समझाईस के बाद हुआ चक्का जाम ख़त्म इस मौके पर भाजपा उतई मंडल महामंत्री सोनू राजपूत भाजयुमों अध्यक्ष प्रवीण यदु,दुर्ग ग्रामीण विधानसभा मीडिया प्रभारी पूनमचंद सपहा, नगर अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण साहू, पार्षद भीमसेन सिन्हा,सतीश चंद्रकार,व्यपारी प्रकोष्ठ संयोजक रूपेश पारख,चंदू देवांगन,राकेश देवांगन,डुमेश साहू,राजा साहू, हितु साहू,सहित अधिक संख्या में नगरवासी उपस्थित रहें

Related Articles

Back to top button