कवर्धा

शहर से लगे पर्यटन स्थल सरोदा रोड पर यूवक के सिर कुचलकर हत्या, जानिए पूरा मामला The youth was crushed to death on Saroda Road, a tourist place adjacent to the city, know the whole matter

 

 

छत्तीसगढ़

कवर्धा। जिले में हत्या की घटनाएं थमने का नाम ही नहीं ले रही है| कवर्धा शहर से लगे पर्यटन स्थल सरोदा रोड पर एक अधेड़ का सिर कुचलकर हत्या का मामला सामने आया है| पुलिस मौके पर हत्यारे का कोई सुराग नहीं मिले हैं| पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है. एक महीने में जिले में यह हत्या की पांचवीं घटना है|
जिले के एडिशनल एसपी मनीषा ठाकुर ने बताया कि मृत व्यक्ति का पहचान भुवन गंधर्व के रूप में हुई है. शहर के ठाकुरदेव चौक में ठेले में दुकान लगाकर जीवन यापन करता था| जहां लाश मिली है, उस स्थान से खाने का सामान बरामद हुआ है| हत्या की आशंका पर मामले की जांच की जा रही है|

शव का पंचनामा कर पीएम के लिए रवाना कर दिया गया है| बता दें कि महीनेभर में पांच हत्याओं के मामले में पुलिस ने दो मामले को झुलझा ली है, वहीं तीन हत्या के आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल नही कर पाई है|

Related Articles

Back to top button