छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
30 को रोजगार हेतु प्लेसमेंट केम्प

दुर्ग। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र परिसर में 30 अगस्त को प्लेसमेंट केम्प का आयोजन किया गया है। जिसमें नियोजक ग्लोबू साफ्ट भिलाई के द्वारा डिजीटल मार्केटिंग सोशियल सिगनिफ र एवं कंटेंट के पद पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। इसी प्रकार एसआर हॉस्पीटल दुर्ग द्वारा मेडिकल आफि सर्स, सहायक मेडिकल आफि सर, नर्सिंग सुपरीटेंंड, अस्टिटेंट नर्सिंग सुपरीटेंड, नर्सिंग स्टॉफ , ओटी टेक्नीशियन, जीएम मार्केटिंग, मैनेजर, फ ील्ड ऑफि सर के पद पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थी भर्ती संबंधी योग्यता एवं अन्य जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय के सूचना पटल अथवा सोशल मीडिया पर देख सकते हैं।