छत्तीसगढ़

विवि विधान से संपन्न हुआ सामूहिक उपनयन संस्कार Mass Upanayana Sanskar was completed by the University Legislation

विवि विधान से संपन्न हुआ सामूहिक उपनयन संस्कार

समग्र ब्राह्मण परिषद् छत्तीसगढ़ द्वारा भगवान आदि शंकराचार्य जी की जयंती के पावन अवसर पर पुरानी बस्ती रायपुर स्थित श्री महामाया देवी मंदिर सत्संग भवन में सामूहिक उपनयन संस्कार का भव्य आयोजन किया गया. इस अवसर पर 61 ब्राह्मण बटुकों को उपनयन संस्कार की दीक्षा दी गयी.
इस आयोजन में आज सर्वप्रथम आचार्यगण द्वारा सामूहिक उपनयन संस्कार के प्रतिनिधि के रुप में बैठे यजमान दंपति से गौरी गणेश पूजन, कलश स्थापन, मंडप पूजन एवं मातृका पूजन आदि कर्मकांड संपन्न कराया गया. उसके बाद उपनयन संस्कार कराने वाले बटुकों को हल्दी लगाई गयी. इस क्रियाविधि के पश्चात सभी बटुकों का मुंडन करवाया गया तत्पश्चात् स्नान के बाद उनके सिर पर चंदन केसर का लेप लगाया गया और उन्हें जनेऊ पहनाकर ब्रह्मचर्य के नियमों की जानकारी दी गयी. उसके बाद हवन में विधिपूर्वक देवताओं का पूजन, यज्ञवेदी एवं बटुकों को अधोवस्त्र के साथ माला पहनाकर बैठाया गया. इसके पश्चात दस बार गायत्री मंत्र से अभिमंत्रित करके देवताओं के आह्वान के साथ उससे शास्त्र शिक्षा और व्रतों के पालन का वचन लिया गया। इसके बाद सभी ब्राह्मण बटुकों सहित अष्ट ब्राह्मण भोजन की प्रक्रिया संपन्न कराई गयी.
इसके बाद मेखला, पलास दंड धारण कराकर मंत्र दीक्षा देकर भिक्षा माँगने की विधि संपन्न कराकर श्री महामाया मंदिर सत्संग भवन से प्राचीन हनुमान मंदिर तक बटुकों की बारात निकाली गयी.
इस अवसर पर धरसींवा विधायक श्रीमती अनिता योगेन्द्र शर्मा, संसदीय सचिव एवं रायपुर पश्चिम से विधायक विकास उपाध्याय, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक रायपुर के अध्यक्ष पंकज शर्मा एवं रायपुर नगर निगम के सभापति श्री प्रमोद दुबे की धर्मपत्नी श्रीमती दीप्ति दुबे, महेश दुबे, श्री महामाया देवी मंदिर सार्वजनिक न्यास के सचिव श्री व्यासनारायण तिवारी, कोषाध्यक्ष श्री विजयशंकर अग्रवाल, मंदिर व्यवस्थापक श्री दुर्गा प्रसाद पाठक एवं पं.ललित तिवारी, पं.उपेन्द्र कुमार शुक्ला, पं.विजय कुमार झा आदि अतिथि विशेष रूप से उपस्थित हुये अतिथियों द्वारा बटुकों को आशीर्वचन दिया गया.
कार्यक्रम में मंच संचालन डा. श्रीमती आरती उपाध्याय एवं पं.अखिलेश शर्मा द्वारा किया गया. उपनयन संस्कार के समस्त कर्मकांड पं.चारुदत्त जोशी, पं.उदय रावले एवं आचार्य पं.सुनील कृष्ण शर्मा द्वारा संपन्न कराया गया. कार्यक्रम के अंत में समग् ब्राह्मण मातृशक्ति परिषद् छत्तीसगढ़ की कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती आरती शुक्ला एवं महासचिव श्रीमती प्रमिला तिवारी द्वारा आभार प्रकट किया गया तत्पश्चात् समस्त बटुकों को श्रीमती अर्चना दीवान द्वारा भेंट प्रसाद देकर कार्यक्रम समापन किया गया.
इस कार्यक्रम में संगठन के प्रदेशाध्यक्ष डा.भावेश शुक्ला “पराशर”, प्रदेश संयोजक पं.रामानुज तिवारी, प्रदेश समन्वयक पं.शैलेन्द्र रिछारिया, पं.विवेक दुबे, पं.बालारुण शर्मा, प्रदेश सचिव पं.रोशन शर्मा, पं.सजल तिवारी, ‌कोषाध्यक्ष पं.गोपालधर दीवान, मातृशक्ति परिषद् प्रदेश प्रमुख श्रीमती विजयलक्ष्मी तिवारी, पं.अजय पाठक, पं.अनुराग त्रिपाठी, श्रीमती सुनीता शर्मा, श्रीमती वीणा शर्मा, श्रीमती प्रभा दुबे, श्रीमती खुशबू शर्मा, श्रीमती नंदिनी शुक्ला, पं.नीरज मिश्रा, पं.कृष्ण कुमार पांडेय, पं.मणिकांत त्रिपाठी, पं.संजय शर्मा, पं.शैलेन्द्र शर्मा का विशेष सहयोग रहा.

Related Articles

Back to top button