छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

एसपी डॉ पल्लव ने जनरल परेड की सलामी लेकर दिया आदेश अब पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को मिलेगा साप्ताहिक अवकाश

भिलाईं। पुलिस लाइन दुर्ग में शुक्रवार को आयोजित जनरल परेड का पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव ने सलामी ली। इस दौरान उन्होंने जिले के पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों के साप्ताहिक अवकाश के आदेश को क्रियान्वित करने का निर्देश दिया। डॉ पल्लव ने शस्त्रागार, वाहन शाखा सहित रक्षित केन्द्र परिसर के कार्यालयों का भी निरीक्षण किया।

रक्षित केंद्र दुर्ग में पुलिस अधीक्षक दुर्ग डॉ अभिषेक पल्लव द्वारा जनरल परेड की सलामी ली गई। उन्होंने परेड में सम्मिलित अधिकारी कर्मचारियों के वेशभूषा का निरीक्षण कर उत्तम वेशभूषा धारण करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को पुरस्कृत किया। पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी अधिकारी कर्मचारियों से कहा गया कि सभी निर्धारित वेशभूषा ही धारण करें एवं अच्छी वेशभूषा धारण करने से पुलिस की छवि अच्छी बनती है।

डॉ पल्लव से जनरल परेड में उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों ने सभी को रिस्पांस भत्ता देने, शासकीय आवास गृह एवं पुलिस बैंक में लोन से संबंधित गुजारिश की गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा वाहनों का निरीक्षण किया गया। जिसमें कानून व्यवस्था स्थापित करने में उपयोगी भारी वाहनों के रखरखाव का जायजा लिया गया। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक दुर्ग द्वारा रक्षित केंद्र दुर्ग स्थित आम्र्स शाखा का निरीक्षण किया गया एवं आम्र्स एम्युनेशन के रखरखाव एवं सुरक्षा के प्रति सजग एवं सतर्क रहने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा रक्षित केंद्र दुर्ग के शस्त्रागार, गणवेश भंडार, वाहन शाखा सहित अन्य शाखाओं का अवलोकन किया गया।

अधिकारी कर्मचारियों को स्थित प्रशासनिक भवन में विभिन्न शाखा क्रमश: गणवेश शाखा सुरक्षा उपकरण शाखा पुलिस साख सहकारी समिति बैंक वाहन शाखा महिला कल्याण केंद्र कैश शाखा रोजनामचा शाखा का निरीक्षण कर सभी प्रभारी अधिकारी कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया जा कर उनके कार्यों की समीक्षा किया गया। इसके साथ ही उनसे प्रश्न पूछे गए।

रिकॉर्ड के संधारण को देखा गया। शाखा के साफ सफाई एवं रखरखाव को भी देखा गया। शाखा प्रभारी तथा सहायक शाखा प्रभारी के कार्यों को देखते हुए उत्साहवर्धन स्वरूप पुरस्कृत भी किया गया।

इस अवसर पर में प्रशिक्षु आईपीएस वैभव बैंकर रमनलाल, एएसपी ग्रामीण अनंत साहू, एएसपी ट्रेफिक कविलाश टंडन, डीएसपी ट्रेफिक गुरजीत सिंग, पुलिस अधीक्षक मुख्यालय जिला दुर्ग अभिषेक झा, डीएसपी क्राइम नसरउल्ला सिद्दीकी, रापुसे, डीएसपी पुलिस लाइन नीलेश द्विवेदी, रक्षित निरीक्षक रमेश चंद्रा एवं समस्त थाना प्रभारियों की उपस्थित रही।

Related Articles

Back to top button