छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

चरोदा नगर निगम की एमआईसी में हुआ फेरबदल, संतोष तिवारी को हटा रमना को बनाया गया उनकी जगह एमआईसी मेंबर

भिलाईतीन। भिलाई-चरोदा नगर निगम में 4 महीने में ही फेरबदल किया गया है। आवास, पर्यावरण व लोक निर्माण विभाग एमआईसी सदस्य संतोष तिवारी को परिषद से बाहर कर दिया है। उनका विभाग अभी तक हुए 5 चुनावों में जीत कर आती रही अकलोरडीह की पार्षद संतोषी निषाद को दिया गया है। पहले उन्हें विधि-विधायी विभाग दिया गया था। संतोष तिवारी के स्थान चरोदा के पार्षद एस वेंकट रमना को एमआईसी में शामिल किया गया है। उन्हें संतोषी निषाद का विभाग दिया गया है।

महापौर निर्मल कोसरे का कहना है कि यह रूटीन फेरबदल है। इससे नए लोगों को भी मौका मिलेगा। आने वाले दिनों में भी परफार्मेंस के आधार पर फेरबदल किया जाता रहेगा। इससे नए चुनकर आए पार्षदों के पास भी मौका रहेगा।

वहीं एमआईसी सदस्य में बेहतर परफार्मेंस देने के लिए सचेत रहेंगे। उनका कहना है कि संतोषी निषाद छत्तीसगढ़ के सभी नगरीय निकायों में पहली महिला पार्षद हैं, जिन्हें लोक निर्माण विभाग दिया गया है।  फिलहाल महापौर ने कहा कि एमआईसी के सभी सदस्यों को अच्छा परफॉर्म करना होगा।
उनके परफॉर्मेंस के आधार पर ही उनका भविष्य तय होगा।

Related Articles

Back to top button