*स्काउटर गाइडर जम्मू कश्मीर प्राकृतिक अध्ययन के लिए हुए रवाना*
*(बीएसजी व्यावसायिक कौशल के साथ प्राकृतिक प्रबंधन की एकत्र करेंगे जानकारी)*
बेमेतरा:- भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त, विधायक महासमुंद व संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर के निर्देशानुसार व राज्य सचिव कैलाश सोनी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ से हाइकर्स की टीम ने पूरे तैयारी के साथ उत्तर भारत के विभिन्न जगहों का भ्रमण व बारीकी से वहां के परिवेश व नेचर स्टडी का अवलोकन करने रायपुर से रवाना हुए हैं।
ज्ञात हो कि भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के द्वारा राज्य के सभी जिलों में कार्यरत सक्रिय स्काउटर गाइडर, डीओसी, डीटीसी व राज्य मुख्यालय के सदस्यों को प्रतिवर्ष हाईक कार्यक्रम के लिए देश के अन्य राज्य ले जाया जाता है। जहां वे विभिन्न शैक्षणिक व सामाजिक गतिविधियों के साथ ही साथ वहां के नेचर की स्टडी करते है। बेमेतरा जिले से तिलाईकूड़ा से श्री हिरऊराम धु्रव, खेड़ा से अनिल वर्मा, लावतरा से अनुज साहू एवं झाल से पोखन साहू 4 सक्रिय स्काउटर सम्मिलित हो रहे है। इसी तारतम्य में इस वर्ष के हाईक कार्यक्रम उत्तर भारत के जम्मू कश्मीर ( कटरा,वैष्णो देवी, श्रीनगर, लेह, कारगिल लद्दाख) आदि जगहों का भ्रमण कराने हाइकर्स को लेकर निकले हैं। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के राज्य सचिव कैलाश सोनी ने हाईक कार्यक्रम के बारे में बताया कि हाईक कार्यक्रम में स्काउटर गाइडर में समरसता का संचार होता है। हाईक कार्यक्रम में राज्य मुख्यालय की निगरानी रहती है ताकि इसमें स्काउटिंग के उद्देश्य और नियमों का पालन कराया जा सके। इस कार्यक्रम में विभिन्न जगहों के भ्रमण के अलावा शामिल स्काउटर गाइडर को स्काउटिंग नियमों के साथ व्यावसायिक कौशल और प्राकृतिक प्रबंधन की जानकारी से रू-ब-रू होंगे। वहां उनके द्वारा विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों व स्काउटिंग नियमों में भाग लेकर सीखते हैं साथ ही साथ वहां के रोजगार मूलक गतिविधियों को सीखकर हमारे राज्य के नौनिहाल स्काउट गाइड को परोसते हैं। जिससे स्काउट गाइड आत्मनिर्भर की ओर अग्रसर होते हैं।
हाइकर्स उत्तर भारत के जम्मू कश्मीर के अनेक जगहों से रू-ब-रू होकर वापस लौटेंगे। जहां उनके द्वारा सामाजिक व आध्यात्मिक समरसता का अध्ययन करते हुए अपने अंदर नई ऊर्जा का संचार करेंगे व वहां के प्राकृतिक बदलाव के साथ नेचर स्टडी कर जानकारी एकत्र करेंगे।