ब्लाॅक काॅलोनी हर्रापडाव में श्री श्री सिद्धीविनायक द्वारा गणेश स्थापना

केशकाल। गणेश चतुर्थी पावन पर्व में कोरोना का असर पूरे नगर के साथ क्षेत्र में भी देखने को मिल रहा है। शासन प्रशासन द्वारा निर्देर्शित कोरोना के गाइडलाईन के चलते केशकाल नगर सहित क्षेत्र में भी गणेश उत्सव का रंग और उत्साह फिका नजर आ रहा है। क्योंकि हर वर्ष केशकाल नगर में भी कई स्थानों में सार्वजनिक रूप से गणेश स्थापना करने के साथ गणेश स्थापना स्थल में लोगों के भीड के साथ डीजे के धून में भक्ति व सांकृतिक गीत से पूरा नगर गुंजता था। किन्तु इस बार गिने चुने स्थानों में कोरोना के सभी आदेशो और निर्देशों का पालन करते हुये नगर के युवा वर्गाें द्वारा कुछ ही स्थानों में गणेश स्थापना किया गया है।
गणेश उत्सव के अवसर पर श्री श्री सिद्धीविनायक सार्वजनिक गणेश उत्सव समिति ब्लाॅक काॅलोनी हर्रापडाव सुरडोंगर केशकाल में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष में भी गांव के युवा वर्गों के प्रयास से गणेश स्थापना किया गया है। लेकिन यहां पर इन दिनों विरानी छाया हुआ है, क्योंकि सोशल डिस्टेंस एवं जिला प्रशासन के आदेश निर्देश का पालन करते हुये यहां पर गिने चुने युवा देखने को मिल रहे है। शांतिपूर्वक ढंग से गणेश पंडाल में लोग कदम रखने के साथ गणेश जी का विधिवत पूजा अर्चना रोज किये जाने की जानकारी यहां के गणेश समिति युवा वर्ग सूत्रों ने दी है। गणेश उत्सव को लेकर कोरोना संक्रमण को फैलने को देखते हुये कलेक्टर जिला कोण्डागांव द्वारा जिला संचालित समस्त गणेश उत्सव समिति के लोगो के लिये निर्देश जारी करते हुये कहा गया है, कि जिले में स्थापित गणेश पण्डालों में श्रद्धालुओं के भीड के चलते किसी श्रद्धालुओं को कोरोना संक्रमण फैलने की स्थिति में उसका पूर्ण जिम्मेदारी संबंधित गणेश उत्सव समिति की होगी। जिला प्रशासन के कड़े निर्देश के चलते गणेश उत्सव समिति के लोग अपने उपर कोई भी खतरा नहीं लेना चाहते है, इस वजह से स्थलों में श्रद्धालुओं का भीड कम दिखाई दी। समिति के लोगों द्वारा डिस्टेंस का पालन करते हुये गणेश उत्सव को निभाने के साथ विधिवत पूजा आरती नियमित रूप से किया जा रहा है।